Bhojpuri: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और टॉप 5 एक्टर्स में से एक है. कई सालों की मेहनत के बाद उन्होंने यह पहचान और फैंस का प्यार हासिल किया है. खेसारी लाल की तरह ही उनका बेटा ऋषभ भी बहुत नाम कमाना और पहचान बनाना चाहता है. इसके लिए ऋषभ ने सोशल मीडिया को अपना माध्यम बनाया है और हमेशा इसपर बहुत एक्टिव रहते है. मात्र 10 साल में ही उन्होंने लाखों फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है.
खेसारी ने बेटे पर लुटाया प्यार
खेसारी लाल हमेशा अपने फिल्मों और गानों को लेकर सुर्खियों में रहते है, लेकिन इस बार उनका बेटा ऋषभ इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए है. शुक्रवार यानी 27 जून को ऋषभ ने अपना 10वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. अपने बेटे को बहुत पर देते हुए खेसारी ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें विश किया है, जहां उन्होंने लिखा कि ‘हमारे नन्हे लल्ला को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, प्यार और खुशियां. आप पर माई थावे वाली के आशीर्वाद हमेशा बना रहे. लव यू बेटा.’
ऋषभ के यूट्यूब पर है मिलियन फॉलोअर्स
बता दें, खेसारी ने 2006 में चंदा देवी से शादी की थी और उनके दो बच्चे है – एक बेटी कीर्ति यादव और एक बेटा ऋषभ यादव. बात करें ऋषभ की, तो वह एक स्टूडेंट के साथ यूट्यूब पर हर दिन व्लॉग्स भी बनाते है. उनके यूट्यूब चैनल का नाम ऋषभ व्लॉग्स 27 है, जिसमें लगभग 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर्स है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनके 299K फॉलोअर्स है. इतना ही नहीं, ऋषभ ने खेसारी की फिल्म रंग दे बसंती (2024) में भी काम किया है और वह अपने पिता की तरह एक्टर बनना चाहते है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और रति पांडे का छलका दर्द, ‘आपन ध्यान रखिह’ गाने में बेबस दिखे पति-पत्नी
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी से लेकर निरहुआ तक, 2025 की इन 5 फिल्मों ने मचाया धमाल! देखें लिस्ट