Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह अपने फैंस के लिए मजेदार रील्स शेयर करती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक फनी और ट्रेडिंग वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों की क्यूट केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
विक्रांत ने मोनालिसा के लिए गाया गाना
वीडियो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत से पूछती हैं, ‘अच्छा सुनो ना… क्या मैं आपको अभी भी प्यारी लगती हूं?’ इस पर विक्रांत मुस्कुराते हुए ‘हा’ में जवाब देते हैं. फिर मोनालिसा कहती हैं, ‘तो मेरे लिए एक गाना गाकर सुनाओ.’ विक्रांत हैरानी से पूछते हैं, ‘गाना?’ तो मोनालिसा कहती हैं, ‘आपको मेरी कसम.’ इसके बाद बैकग्राउंड में ‘तुमसा कोई प्यारा, कोई मासूम नहीं है’ गाना बजता है, जिस पर विक्रांत लिप्सिंग करते हैं और मोनालिसा खुश हो जाती हैं. फैंस इस वीडियो पर खूब हंस रहे हैं और कमेंट बॉक्स में हंसी वाले इमोजी भेज रहे हैं.
मोनालिसा-विक्रांत की केमिस्ट्री
मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी दर्शकों को हमेशा से ही पसंद आती रही है. दोनों ने न सिर्फ साथ में कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी दोनों की केमिस्ट्री अक्सर चर्चा में रहती है. मोनालिसा और विक्रांत की शादी को 9 साल हो चुके हैं, और शादी से पहले वे करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट कर चुके थे. फिल्मी करियर की बात करें तो मोनालिसा ने साल 2008 में फिल्म ‘भोले शंकर’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. वहीं विक्रांत सिंह राजपूत की पहली बड़ी भोजपुरी फिल्म थी ‘मेहरारू बिना रतिया कैसे कटी’, जो 2018 में आई थी.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रामायण में सीता बनना रवि किशन को पड़ा महंगा, पिता ने दी ऐसी सजा, कहा- ‘मैं मर जाऊंगा…’