22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संचिता बनर्जी-किरण यादव की ‘सास-बहू’ वाली नोक-झोंक दर्शकों को आई पसंद, यूट्यूब पर आए लाखो व्यूज

भोजपुरी फिल्म "सास भी कभी बहू थी" ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही फैंस का दिल जीत लिया है. इस फिल्म को अब तक 40 लाख से अधिक बार देखा गया है.

जब “सास भी कभी बहू थी” शो टीवी पर प्रसारित होता था, तो यह बहुत ही पॉपुलर था और हमेशा टीआरपी में शीर्ष स्थान पर रहता था. अब भोजपुरी फिल्मों में रिश्तों की कहानियाँ बहुत पसंद की जा रही हैं, लेकिन “सास बहू” जैसे रिश्तों का रोमांच कभी-कभी पीछे रह जाता है. एक भोजपुरी फिल्म आई है जिसमें सास-बहू के रिश्ते को मुख्य धारा में पेश किया गया है, और यह फिल्म बहुत चर्चा में है. इस फिल्म ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही 24 घंटे में ही 40 लाख व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.

Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 16857807123X2 1
संचिता बनर्जी-किरण यादव की 'सास-बहू' वाली नोक-झोंक दर्शकों को आई पसंद, यूट्यूब पर आए लाखो व्यूज 4

फिल्म की स्टारकास्ट

भोजपुरी फिल्म “सास भी कभी बहू थी” को यूट्यूब पर बी यू भोजपुरी नामक चैनल ने शेयर किया है. इस फिल्म की स्टार कास्ट में आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी, किरण यादव, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, स्वेता वर्मा, करण पांडेय और निशा सिंह शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर भोजपुरी डायरेक्टर अजय कुमार झा ने किया है.

Whatsapp Image 2023 06 03 At 12.08.01 Pm
संचिता बनर्जी-किरण यादव की 'सास-बहू' वाली नोक-झोंक दर्शकों को आई पसंद, यूट्यूब पर आए लाखो व्यूज 5

फिल्म का सारांश

भोजपुरी फिल्म “सास भी कभी बहू थी” की कहानी सास और बहू के बीच की है. इस फिल्म में उनके रिश्ते में तनाव और तू-तू मैं-मैं का दृश्य है. यह पूरी तरह से एक परिवारिक ड्रामा है जिसमें तीन बहूएं और एक सास हैं. सास अपनी बहुओं पर नियंत्रण रखने का प्रयास करती हैं, लेकिन छोटी बहू के आने से सभी समीकरण बदल जाते हैं. इस फिल्म में सास सही मार्ग पर आती हैं और परिवार को एक साथ बांधने में सफल होती हैं.

Also Read- थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर के साथ भोजपुरी फिल्म ‘भूत’ का ट्रेलर रिलीज

Also Read- कौन सी थी पहली भोजपुरी फिल्म, जिसे देखने लोग थिएटर पहुंचे थे बैलगाड़ी पर बैठ कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel