Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की नई फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में है, क्योंकि इसके ट्रेलर को देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. फिल्म का ट्रेलर 15 जून 2025 को गिरीराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. कुछ ही दिनों में इस ट्रेलर को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसकी काफी तारीफ की है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म में निरहुआ एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. वह एक सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे चोरी के इल्जाम में पुलिस पकड़ लेती है. कहानी एक ऐसे ईमानदार गार्ड की है जो पुलिस और चोर के बीच की उठापटक में फंस जाता है. ट्रेलर में भरपूर एक्शन, ड्रामा और इमोशन दिखाया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ज्यादा इंतजार नहीं कराते हुए मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिसमें लिखा है कि ‘हमार नाम बा कन्हैया’ 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी. यह फिल्म उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.
दर्शकों को है बहुत उम्मीदें
फिल्म को गिरीराज म्यूजिक के बैनर तले बनाया गया है. इसके निर्माता मुकेश गिरी हैं और निर्देशन विशाल वर्मा ने किया है. फिल्म में निरहुआ के साथ संजय पांडे, अयाज खान, अमृता पाल, मुख्तेश्वर ओझा, पल्लवी गजानन और राजेश तोमेरा भी नजर आएंगे. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और ट्रेलर की लोकप्रियता को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘बबुआन’ गाने में पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी ने फैंस को बनाया दीवाना, 150 मिलियन के करीब पहुंचे व्यूज
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: भोजपुरी में लगा बॉलीवुड का तड़का, सलमान खान की इस हीरोइन ने खेसारी लाल यादव संग किया रोमांस