Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नाम कई बार उनकी फीमेल को-एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता है. पवन सिंह जिसके साथ भी फिल्म में स्क्रीन शेयर करते है और स्टेज शो करते है, तो उनका नाम उस एक्ट्रेस के साथ जुड़ जाता है. इसी बीच हाल ही में पवन सिंह शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जिसमें उन्हें उनके अफेयर पर सवाल किया गया कि क्या वाकई ऐसा कुछ है? तो इस जवाब में पवन सिंह ने क्या कहा, आइए जानते है.
“मैंने सिर्फ एक से प्यार किया था”
शुभांकर मिश्रा ने पूछा कि “आपके हर हीरोइन के साथ अफेयर की खबरें क्यों उड़ती हैं? क्या ये सच है या सिर्फ अफवाह?” तो इसपर पवन सिंह ने कहा, “फिल्मों में आने से पहले मैंने सिर्फ एक लड़की से प्यार किया था. उसी से शादी की, लेकिन आज वो हमारे बीच नहीं हैं. वो एक देवी थी. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.” पवन सिंह का यह जवाब सुनकर हर कोई भावुक हो गया था. उन्होंने बिना नाम लिए अपनी पहली पत्नी का जिक्र किया, जिनका निधन हो चुका है. पवन सिंह की पहली शादी 2014 में हुई थी, लेकिन 2015 में उनकी पत्नी की आत्महत्या की खबर ने सभी को चौंका दिया था.
दूसरी शादी भी है खतरें में
पत्नी के निधन के वक्त पवन सिंह पर उकसाने का आरोप के बारे में भी शुभांकर ने उनसे पूछा, तो पवन सिंह ने कुछ समय शांत रहकर जवाब दिया कि “लोगों का काम है बातें बनाना. लेकिन सच क्या है, ये मैं और मेरा भगवान जानता है.” बता दें, 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति सिंह तलाक लेना चाहती हैं. पवन सिंह का नाम भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से भी लंबे समय तक जोड़ा गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और उनके रिलेशन की खूब चर्चा हुई. लेकिन बाद में उनके बीच दूरियां आ गई और रिश्ता भी टूट गया.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: तेज बारिश में निरहुआ को ढूंढती दिखी आम्रपाली दुबे, ‘पिया के बिना ना लागे जिया’ गाना देख फैंस हुए इमोशनल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रानी चटर्जी के नए रील ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फैंस ने किया जमकर तारीफ