Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ अपनी राजनीति एंट्री को लेकर भी खूब चर्चा में हैं. हाल ही में वह टीवी9 भारतवर्ष के पटना में आयोजित सत्ता सम्मेलन बिहार में शामिल हुए थे. इसी बीच पवन ने राजनीति से लेकर अपनी फिल्मों और गानों तक कई मुद्दों पर खुलकर बात की. पवन सिंह का कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत साफ है और लोग इसे बेवजह बदनाम करते हैं, जबकि सच्चाई कुछ और ही है.
भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे साफ है…
इंटरव्यू में जब पवन सिंह से उनके डबल मीनिंग गानों पर सवाल पूछा गया, तो पहले तो वह हंसने लगे, फिर बोले कि देखिए, हम कलाकार हैं और कलाकार वही होता है जो लोगों को हंसा भी दे और रुला भी दे. पवन सिंह के कई गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहते हैं, जिनके बोल पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. अपने चर्चित गाने ‘राति दिया बुता के पिया क्या-क्या किया’ और ‘मारा गोली त लहंगा लहक जाई’ पर पवन सिंह ने कहा कि ये सब एंटरटेनमेंट का हिस्सा है. उन्होंने साफ कहा कि लोग भोजपुरी को गंदा कहते हैं लेकिन सही मायने में देखा जाए तो आज के वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री सबसे साफ है.
इंडस्ट्री को मजबूत बनाया जाए…
पवन सिंह ने कहा कि आज भी दूसरी भाषाओं की फिल्मों में हीरोइन छोटे-छोटे कपड़े पहनती हैं, लेकिन भोजपुरी फिल्मों में ऐसी चीजें नहीं होती. अगर कोई डायरेक्टर भी ऐसी ड्रेस पहनने को कहता है तो हीरोइन मना कर देती हैं. इसके बावजूद भोजपुरी सिनेमा पर अश्लीलता का ठप्पा लगा दिया गया है, जो सही नहीं है. पवन सिंह चाहते हैं कि भोजपुरी को लेकर लोगों की सोच बदले. भोजपुरी इंडस्ट्री को साफ-सुथरा और मजबूत बनाया जाए ताकि इसे लेकर किसी को भी कुछ कहने की जरूरत न पड़े और उम्मीद करते हैं कि बाकी कलाकार भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के इस हरकत पर जब राखी सावंत ने तोड़ी चुप्पी, तब फैंस के बीच वायरल हो गई थी ये बात
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: हर दिन नई लड़की के साथ अफेयर पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे नाम से जुड़ी हर…’