Bhojpuri: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में है. आज यानी 13 जुलाई को उनका नया गाना ‘मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता’ रिलीज हो चुका है. यह गाना हिंदी में गाया है, जिसमें पवन सिंह नहीं, बल्कि राज भाई नजर आ रहे है. यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है और अब तक इसे 2.5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
गाने में है 4 कलाकार
गाने में राज भाई के साथ मासूम सिंह, स्वेताक्षी तिवारी और प्रिंस राउत नजर आते है. गाने की शुरुआत राज भाई से होती है, जो बाइक से एनएच से जा रहे होते है. वही सामने आई एक गाड़ी के सामने ओवरटेक करते है, तभी गाड़ी से एक आदमी और एक लड़की उतरते है. इसके बाद राज भाई ‘मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता’ बोल कर चले जाते है. फिर दोनों एक्ट्रेस डांस फ्लोर पर जाकर डांस करने लगती है.
फैंस को पसंद आ रहा गाना
RVF नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को पवन सिंह के साथ ऋतिक सिंह, सोना सिंह, विनय बिहारी, छोटू राउत, ऋतु चौहान, स्वेताक्षी तिवारी और प्रिंस राउत ने गाया है. गाने के बोल अजय बच्चन और म्यूजिक छोटू राउत ने दिया है. यह गाना आज के युवाओं पर फिट बैठती है. ‘मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता’ गाना यूट्यूब के साथ पवन सिंह के फैंस के दिलों पर भी कब्जा कर चुका है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह के इस हरकत पर जब राखी सावंत ने तोड़ी चुप्पी, तब फैंस के बीच वायरल हो गई थी ये बात
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: हर दिन नई लड़की के साथ अफेयर पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे नाम से जुड़ी हर…’