Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर छा गए हैं. हाल ही में पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये स्टाइल देखकर लोगों को सुपरहिट फिल्म ‘धूम’ के ऋतिक रोशन की याद आ गई. बाइक पर बैठकर पवन सिंह का कॉन्फिडेंस और दमदार लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भोजपुरी का ऋतिक रोशन…
इस वीडियो में पवन सिंह के साथ बैकग्राउंड में उनका भोजपुरी गाना ‘काला ओढ़नी’ बजता सुनाई दे रहा है. फैंस पवन सिंह के इस नए अवतार को देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें ‘भोजपुरी का ऋतिक रोशन’ कह रहा है तो कोई उनकी स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहा है. एक फैन ने लिखा- “स्टाइल हो तो पवन सिंह जैसा!” वहीं दूसरे ने कहा- “पवन सिंह मतलब गारंटी धमाल.” अगर बात करें इस वायरल गाने ‘काला ओढ़नी’ की, तो इसके वीडियो में पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी भी नजर आ रही हैं.
अकेले गुंडों की पिटाई करते है पवन सिंह
गाने में दोनों की केमिस्ट्री गाने में लाजवाब लग रही है. इस गाने के एक्शन सीन्स किसी फिल्म से कम नहीं हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे एक्ट्रेस को परेशान करने की कोशिश करते हैं. तभी पवन सिंह की एंट्री होती है और वो अकेले ही उन गुंडों की जबरदस्त पिटाई कर डालते हैं. ये एक्शन सीन देखकर फैंस खूब तालियां बजा रहे हैं. गाने में पवन सिंह का दमदार स्टाइल और शालिनी की अदाएं गाने को और भी खास बना रही हैं. इस गाने को खुद पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.