Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव भी खूब पॉपुलर हैं. वो ना सिर्फ एक्टर हैं बल्कि कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों के प्रोड्यूसर भी हैं. इस बार उन्होंने फैंस के लिए एक नया रोमांटिक गाना रिलीज किया है, जिसका नाम ‘हम बारिश बन के आ जाईब’ है. यह गाना मानसून सीजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे देखकर कोई भी इमोशनल हुए बिना नहीं रह पाएगा.
गाने में दिखा पत्नी का दर्द
गाने की कहानी में एक आर्मी ऑफिसर जो शहीद हो चुका है, उसकी पत्नी बारिश के मौसम में उसे याद करती है. बारिश में वो अपने पति को महसूस करती है और उसी याद में रोमांटिक डांस भी करती है. लेकिन गाने का अंत काफी इमोशनल है, क्योंकि आखिर में दिखाया जाता है कि वो ऑफिसर उसे छोड़कर चला जाता है और उसकी तस्वीर पर हार चढ़ा होता है. इस यूनिक स्टोरी और म्यूजिक के चलते फैंस को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. ‘हम बारिश बन के आ जाईब’ सुनते ही हर कोई अपनी यादों में खो जाता है.
गाने में प्रवेश-नीलम की जोड़ी बनी सुपरहिट
गाने में प्रवेश लाल के साथ नीलम गिरी नजर आई हैं. नीलम और प्रवेश की जोड़ी को पहले भी दर्शकों ने कई म्यूजिक एल्बम में देखा है. दोनों की अफवाहों को लेकर भी कई बार मीडिया में चर्चा रही है. इस बार दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. गाना यूट्यूब पर प्रवेश लाल यादव ऑफिशियल म्यूजिक चैनल से रिलीज किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. इस खूबसूरत गाने को सुगम सिंह ने गाया है और इसके बोल धरम हिंदुस्तानी ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ के नई फिल्म के सामने हिली प्रदीप पांडे चिंटू की ‘ओम’, रिलीज के एक दिन पहले लिया ये फैसला