Bhojpuri Raksha Bandhan Song: सावन का महीना चल रहा है और अब ये खत्म होने वाला है. 9 अगस्त को रक्षा बंधन आएगा जो भाई-बहन का त्योहार है. इस दिन बहन बड़े प्यार से भाई की कलाई पर राखी बांधती है. भाई अपनी बहन को एक प्यारा सा तोहफा देता है और उसकी हमेशा रक्षा करने का वादा करता है. भोजपुरी में भाई- बहन से जुड़े कई गाने सोशल मीडिया पर अब वायरल होने लगे हैं. इस बीच अंकुश राजा का सॉन्ग ‘राखी (भाई बहन का प्यार)’ इंटरनेट पर छाया हुआ है.
अंकुश राजा का ये गाना हो रहा वायरल
रक्षाबंधन गीत राखी ( भाई बहन का प्यार) सॉन्ग को अंकुश राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. ये सॉन्ग 21 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था. गाने को अंकुश के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. वीडियो में अंकुश के साथ नीलम पांडे और बीणा पांडे नजर आई हैं. इसके राइटर मनोज मतलबी है और इसका म्यूजिक गोविंद ओझा ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर सूरज शाह का है. गाने पर अबतक 7,594,704 व्यूज आ गए हैं और ये बढ़ रहे हैं.
यूजर्स बोले- गाना सुनकर आंखों में आंसू आ गए
अंकुश राजा के इस सॉन्ग पर यूजर्स ने भर-भर के कमेंट्स किए है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये गाना सुनकर मुझे मेरी बहन की बहुत याद आती है. एक यूजर ने लिखा, गाना सुन कर दिल खुश हो गया. एक यूजर ने लिखा, आपके इस प्यार भरी भाई बहन के प्यार वाले गाना सुनकर आंखों में आंसू आ गए. राखी का त्योहार जब जब आता है ऐसा लगता है काश मेरी भी एक बहन होती जो मेरी कलाई में भी राखी बांधती. एक यूजर ने लिखा, भाई यह गीत इतना सुंदर है की मै क्या बताऊं.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sawan Special: सावन में धूम मचा रहा खेसारी लाल का ये गाना, ‘गेरुआ कलर’ साड़ी के लिए नाराज हुई पत्नी