Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग में बिजी हैं. शूटिंग के बीच रानी मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ती और अक्सर फैंस के साथ सेट से मजेदार पल शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया था, जो बहुत वायरल हुआ था और अब उन्होंने एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो जामुन के बगीचे में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
पेड़ से जामुन तोड़ कर खा रही है रानी
इस वीडियो में रानी अकेली नहीं हैं, बल्कि उनके साथ फिल्म ‘परिणय सूत्र’ के दोनों लीड एक्टर्स प्रशांत सिंह और राकेश बाबू भी दिखाई दे रहे हैं. तीनों मिलकर जामुन तोड़कर खाते दिख रहे हैं. रानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं और मेरे दोनों हीरो जामुन तोड़कर खा रहे हैं”. यह वीडियो मानसून के मौसम में शूट हुआ है और तीनों सितारे बेहद मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं. रानी चटर्जी इन दिनों लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म ‘हम हईं जेठानी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग शुरू कर दी.
फैंस ने लुटाया प्यार
रानी शूटिंग के ब्रेक टाइम में अक्सर ऐसी हल्की-फुल्की मस्ती करती हैं, जिससे माहौल खुशनुमा बना रहता है. वीडियो देखने के बाद फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया. एक यूजर ने लिखा, “बरसात में जामुन खाने का मजा ही अलग होता है.” वहीं किसी ने लिखा, “मैम आप इस आउटफिट में एकदम देसी दुल्हन लग रही हो.” कई फैंस ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस बताया और वीडियो पर फनी इमोजी की बारिश कर दी. बता दें, रानी की पिछली फिल्म ‘अम्मा’ यूट्यूब पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.