Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने हाल ही में एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. रवि किशन न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में पॉपुलर हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. हाल ही में उन्होंने आप की अदालत में एक इंटरव्यू में बचपन की कई बातों का खुलासा किया है, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें अभिनय और डांस को लेकर जुनून बचपन से ही था, लेकिन एक बार इसी शौक की वजह से उन्हें अपने पिता की जोरदार मार सहनी पड़ी थी.
बेल्ट से हुई थी पिटाई
रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे छोटे थे, तब उन्हें रामलीला में “माता सीता” का किरदार निभाने का मौका मिला था. उस समय वे अपनी मां की साड़ी पहनकर मंच पर जाते थे और अभिनय करते थे. लेकिन जैसे ही उनके पिता को यह पता चला, तो वह बहुत गुस्सा हो गए थे और उनकी बेल्ट से पिटाई की थी जिससे उनकी चमड़ी तक छिल गई थी. रवि ने कहा, “मुझे लगा था मैं मर जाऊंगा.” इसके आगे उन्होंने कहा ‘जब भी कोई बारात निकलती थी, तो मैं उसमें डांस करने चला जाता था. मुझे नाचने का भी बहुत शौक था.’
राजा के किरदार में आयेंगे नजर
रवि किशन के बचपन का ये अनुभव भले ही दर्दनाक था, लेकिन इसने उनके अंदर छिपे कलाकार को कभी नहीं दबने दिया. आज उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है. वे भारतीय जनता पार्टी से सांसद हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलते हैं. इसके अलावा रवि किशन, अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाले हैं, जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में वह राजा नाम का किरदार कर रहे है, जिसमें पंजाबी और बिहारी दोनों का ही तड़का देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Naagin 7 Teaser: एकता कपूर के पॉपुलर शो की हुई वापसी, इस दिन रिलीज होगा सातवें सीजन का दमदार टीजर