Bhojpuri: एक्टर रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के उन चंद सितारों में से हैं जिनकी पहचान सिर्फ एक भाषा तक सीमित नहीं रही. उन्होंने बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. आज वे सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम हैं जिसे दर्शक दिल से पसंद करते हैं. रवि किशन ने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और फिल्मों में अपना करियर बनाने मुंबई चले गए थे. उन्होंने 1992 में हिंदी फिल्म ‘पितांबर’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
इसके बाद उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें भोजपुरी फिल्मों से मिली. रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा में 2003 में फिल्म ‘सईंया हमार’ से डेब्यू किया था. यही उनकी पहली भोजपुरी फिल्म थी, जिसने उन्हें इस इंडस्ट्री में एक नया मुकाम दिलाया. फिल्म हिट हुई और रवि किशन को लोगों ने सिर आंखों पर बैठा लिया. इसी बीच आज हम रवि किशन की उन भोजपुरी फिल्मों के नाम बताएंगे, जो दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
देवरा बड़ा सतावेला (2010)
इस फिल्म में रवि किशन के साथ पवन सिंह, मोनालिसा, प्रदीप पांडे और रानी चटर्जी जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे. फिल्म में मनोरंजन, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तड़का था. इसे सुपरहिट फिल्मों में गिना जाता है.
रंगबाज दरोगा (2009)
जगदीश सी शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक दमदार एक्शन मूवी थी. इसमें रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी ने धमाल मचा दिया. मोनालिसा ने इसमें फीमेल लीड निभाई थी.
लहरिया लूटा ए राजा (2010)
यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसमें रवि किशन और पाखी हेगड़े की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. फिल्म ने यूपी-बिहार में जबरदस्त कमाई की थी.
राम बलराम (2007)
इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में रवि किशन के साथ सिकंदर खरबंदा, अरुणा ईरानी और राखी सावंत जैसे कलाकार थे. राखी सावंत का आइटम नंबर भी फिल्म की खास पहचान बनी.
सत्यमेव जयते (2010)
यह एक देशभक्ति फिल्म थी जिसमें रवि किशन ने एक दमदार रोल निभाया था. फिल्म में अक्षरा सिंह ने भी डेब्यू किया था और रानी चटर्जी का एक आइटम सॉन्ग भी खूब चर्चा में रहा.