Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर और एक्टर रितेश पांडे अब राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 18 जुलाई को उन्होंने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी जॉइन कर ली, जिससे फैंस हैरान रह गए. एक्टिंग और सिंगिंग के बाद अब रितेश समाज सेवा की राह पर चल पड़े हैं. इसी बीच आइए जानते हैं उनके अब तक के 5 सबसे ज्यादा पसंदीदा गानों के बारे में, जिनसे उन्होंने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई.
हैलो कौन
ये गाना रितेश पांडे का अब तक का सबसे बड़ा हिट है. पांच साल पहले रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना देखते ही देखते वायरल हो गया. इस गाने को अब तक 1 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो किसी भी भोजपुरी गाने के लिए एक रिकॉर्ड है. इसमें रितेश की आवाज और कॉमिक अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया.
लंदन से लाएंगे रात भर डीजे
चार साल पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ ये गाना भी सुपरहिट रहा. इस गाने में धमाकेदार बीट्स और रितेश की एनर्जी ने इसे यूपी-बिहार के शादी-ब्याह और पार्टियों का फेवरेट बना दिया.
आज जेल होई काल्ह बेल होई
यह गाना भी चार साल पहले रिलीज हुआ था और इसमें रितेश का दबंग अवतार नजर आता है. एक्शन और एटीट्यूड से भरपूर इस गाने को युवाओं ने खूब पसंद किया और यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
पियवा से पहिले
सात साल पहले रिलीज हुआ यह गाना वेव म्यूजिक चैनल पर आया था और आज भी इसका जादू कायम है. जिन लोगों को प्यार में धोखा मिला या प्रेमिका की शादी किसी और से हो गई, उनके लिए ये गाना खास जगह रखता है. रितेश की इमोशनल सिंगिंग ने इसे फीलिंग से भर दिया.
बगलवाली
दो साल पहले टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल से आया यह गाना भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ. रितेश का चुलबुला अंदाज और गाने की फनी थीम इसे एक बेहतरीन एंटरटेनर बनाती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जब बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के दीवाने बने निरहुआ, घर की दीवारें भर दी पोस्टर से, पिता से पड़ी डांट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अक्षरा सिंह के इस बयान पर डिंपल सिंह का आया ऐसा रिएक्शन, नाम सुनते ही कहा- ‘कौन?…’