23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Sawan Song: भगवान शिव की भक्ति में डूबे पवन सिंह, डमरू बजाकर भोलेनाथ को मनाया, धूम मचा रहा ये सावन गीत

Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया सावन सॉन्ग हरियर चूड़िया खातिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. पवन सिंह के बोलबम गानों को पहले भी खूब प्यार मिला है और यह गाना भी ट्रेंड कर रहा है.

Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सावन के महीने में कई नये गाने लेकर आते हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया सावन सॉन्ग ‘हरियर चूड़िया खातिर’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ‘हरियर चूड़िया खातिर’ कांवड़ भजन गीत है, जिसपर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. ये गाना दो दिन पहले रिलीज किया गया था, लेकिन अभी भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अब तक गाने पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वैसे तो पवन सिंह ने कई बोलबम गाने गाए हैं, लेकिन उनके एक गाना फिर से दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

पवन सिंह का गाना ‘आइल सावन’ मचा रहा धूम

पवन सिंह का गाना ‘आइल सावन’ काफी चर्चा में है. ये सॉन्ग 3 साल पुराना है, लेकिन फिर से वायरल होने लगा है. इसपर अब तक 5.8 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर आ चुके हैं. ये सॉन्ग एल्बम ‘ओम नमः शिवाय’ का है और इसे पवन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया था. इसे पावर स्टार के साथ अल्का झा ने मिलकर गाया है. सॉन्ग के बोल रोशन सिंह विश्वास ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो में पवन सिंह डमरू बजाते दिख रहे हैं. चेहरे पर भस्म लगाकर और हाथ में त्रिशूल लिए वह दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह भगलाव भोले बाबा की भक्ति में पूरी तरह डूब गए है.

यूजर्स बोले- आपकी आवाज में कोई…

‘आइल सावन’ सॉन्ग पर यूजर्स के खूब सारे व्यूज भी आ गए है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पुराना सावन का गाना आज भी ट्रेंडिंग में. रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह. एक यूजर ने लिखा, आपकी आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो हमलोग आपके दीवाने हैं. एक यूजर ने लिखा, तीन साल पुराना पवन भैया का ये गाना अब भी नया ही लगता है. एक यूजर ने लिखा, सावन में ये गाना सुनने में काफी अच्छा लगता है.

यह भी पढ़ें– Maalik Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की ‘मालिक’ ओपनिंग डे पर होगी फ्लॉप? कलेक्शन्स पर जानें एक्सपर्ट्स की राय

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel