Bhojpuri Sawan Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सावन के महीने में कई नये गाने लेकर आते हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया सावन सॉन्ग ‘हरियर चूड़िया खातिर’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. ‘हरियर चूड़िया खातिर’ कांवड़ भजन गीत है, जिसपर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. ये गाना दो दिन पहले रिलीज किया गया था, लेकिन अभी भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अब तक गाने पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वैसे तो पवन सिंह ने कई बोलबम गाने गाए हैं, लेकिन उनके एक गाना फिर से दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
पवन सिंह का गाना ‘आइल सावन’ मचा रहा धूम
पवन सिंह का गाना ‘आइल सावन’ काफी चर्चा में है. ये सॉन्ग 3 साल पुराना है, लेकिन फिर से वायरल होने लगा है. इसपर अब तक 5.8 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर आ चुके हैं. ये सॉन्ग एल्बम ‘ओम नमः शिवाय’ का है और इसे पवन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया था. इसे पावर स्टार के साथ अल्का झा ने मिलकर गाया है. सॉन्ग के बोल रोशन सिंह विश्वास ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो में पवन सिंह डमरू बजाते दिख रहे हैं. चेहरे पर भस्म लगाकर और हाथ में त्रिशूल लिए वह दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह भगलाव भोले बाबा की भक्ति में पूरी तरह डूब गए है.
यूजर्स बोले- आपकी आवाज में कोई…
‘आइल सावन’ सॉन्ग पर यूजर्स के खूब सारे व्यूज भी आ गए है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पुराना सावन का गाना आज भी ट्रेंडिंग में. रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह. एक यूजर ने लिखा, आपकी आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो हमलोग आपके दीवाने हैं. एक यूजर ने लिखा, तीन साल पुराना पवन भैया का ये गाना अब भी नया ही लगता है. एक यूजर ने लिखा, सावन में ये गाना सुनने में काफी अच्छा लगता है.