Bhojpuri: सावन महीने की शुरुआत के साथ ही चारों तरफ भोलेनाथ की भक्ति की गूंज सुनाई देने लगी है. आम लोगों के साथ-साथ भोजपुरी सितारे भी इस पावन महीने को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी कई सावन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग्स रिलीज हो चुके हैं और इन्हीं में से एक है खेसारी लाल यादव का धमाकेदार भक्ति गीत ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’, जो एक बार फिर से ट्रेंडिंग में आ गया है.
खेसारी का गाना बना लोगों की जुबान पर
‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ को यूट्यूब चैनल Annapurna Films DJ पर रिलीज किया गया था. इस गाने में खेसारी के साथ चाहत सिंह नजर आ रही हैं और दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने की खास बात यह है कि इसमें भक्त भोलेनाथ से अमीरी की मन्नत मांगते नजर आ रहे हैं – एक अनोखा और मजेदार अंदाज भक्ति का.
3 मिलियन से ज्यादा बटोरे व्यूज
इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. शिल्पी राज भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर फीमेल सिंगर्स में से एक हैं. लिरिक्स लिखे हैं अखिलेश कश्यप ने, जबकि म्यूजिक दिया है रौशन सिंह ने और वीडियो का निर्देशन किया है सुनील रॉक ने. अब तक इस गाने को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये सावन के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भोजपुरी गीतों में से एक बन चुका है.
खेसारी का दूसरा गाना भी हो रहा वायरल
सिर्फ ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ ही नहीं, बल्कि खेसारी का एक और नया सावन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘ड्राइवर अभी नया बा’ भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें खेसारी के साथ सुनीता सिंह नजर आ रही हैं और दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने इस गाने को भी मिलियन व्यू क्लब में पहुंचा दिया है.
सावन में छाया खेसारी का जलवा
हर साल की तरह इस बार भी खेसारी लाल यादव ने सावन में अपने फैंस को निराश नहीं किया. भक्ति, मस्ती और मनोरंजन के परफेक्ट मिक्स से भरे उनके गाने लगातार यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. चाहे ‘बना दी अंबानी ऐ बाबा’ हो या ‘ड्राइवर अभी नया बा’, दोनों ही गानों को शिवभक्त खूब पसंद कर रहे हैं.