Bhojpuri: हाल ही में सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे गाने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ का अब भोजपुरी वर्जन भी रिलीज कर दिया गया है और रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब पर गर्दा उड़ा दिया है. हिंदी वर्जन की तरह ही इसका भोजपुरी वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर समर सिंह और खुशबू तिवारी ने अपनी आवाज दी है. दोनों की जोड़ी पहले भी कई हिट गाने दे चुकी है और इस बार भी इनकी जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
गाने को मिले 4 मिलियन व्यूज
गाने में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस मौसम नजर आ रही हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने वीडियो को और भी जबरदस्त बना दिया है. ‘दिल पे चलाई छुरियां’ के भोजपुरी वर्जन को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है. लोग न सिर्फ इसे देख रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी तारीफ भी कर रहे हैं. गाने के बोल विक्की विशाल ने लिखे हैं और रोशन सिंह ने म्यूजिक दिया है.
दर्शकों के बीच हो रहा वायरल
हिंदी वर्जन के वायरल होने के बाद यह माना जा रहा था कि इसका भोजपुरी वर्जन भी जरूर आएगा और जैसे ही यह रिलीज हुआ, दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है. गाने में देसी टच और मस्ती की झलक साफ नजर आती है, जो भोजपुरी दर्शकों को खूब भा रही है. राजू कलाकार के ओरिजिनल वीडियो से ट्रेंड में आए इस गाने ने अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी तहलका मचा दिया है. अगर आपने अभी तक इस गाने का भोजपुरी वर्जन नहीं देखा है, तो यूट्यूब के टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर जरूर देखें.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रामायण में सीता बनना रवि किशन को पड़ा महंगा, पिता ने दी ऐसी सजा, कहा- ‘मैं मर जाऊंगा…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: मोनालिसा के सवाल पर विक्रांत का जवाब सुन लोटपोट हुए फैंस, वायरल वीडियो में दिखा पति-पत्नी का प्यार