Bhojpuri Song: सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा और एक महीने तक महादेव के भक्त पूरी श्रद्धा से पूजा-पाठ में लगे रहेंगे. ऐसे में अगर भोलेनाथ पर कोई अच्छा गाना सुनने को मिल जाए तो भक्तों की भक्ति और भी बढ़ जाती है. इस बार अंकुश राजा ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए सावन शुरू होने से पहले ही ‘शिव शंकरा’ पेश कर दिया है. उनका ये नया गाना 1 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
शिवलिंग के सामने बाहें फैलाए दिखे अंकुश
गाने की बात करें तो कुछ दिन पहले अंकुश राजा ने इसका पोस्टर शेयर किया था जिसमें वह शिवलिंग के सामने बाहें फैलाए खड़े नजर आ रहे थे. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘कुछ अलग अंदाज में लेकर आ रहे हैं, बहुत जल्द, हर हर महादेव.’ अब गाना रिलीज होते ही उनके फैंस इसे बार-बार सुन रहे हैं. ‘शिव शंकरा’ गाने को खुद अंकुश राजा ने गाया है और इसी पर उन्हें फिल्माया भी गया है. गाने के बोल आयुष उपाध्याय ने लिखे हैं और म्यूजिक सुभम तिवारी ने दिया है.
हाल ही में आया था मस्तीभरा गाना
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अंकुश राजा का एक और गाना आया था, जिसमें उनके साथ दिव्या रल्हन नजर आई थी. वह गाना भी फैंस को खूब पसंद आया था. अंकुश राजा के गाने शादी और पार्टी में खूब बजते हैं क्योंकि वह मस्ती और धमाल से भरे होते है. लेकिन इस बार उन्होंने भक्ति सॉन्ग से सभी को भक्ति के रंग में रंग दिया है. अगर आप महादेव के भक्त हैं तो इस गाने को जरूर सुनिए और भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाइए.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, ‘दिलवा चोरी कै के’ में किया जबरदस्त रोमांस