Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने एक बार फिर नए गाने से फैंस को खुश कर दिया है. हालांकि इस बार उन्होंने कोई मजेदार या धमाल मचाने वाला गाना नहीं रिलीज किया है. सावन आते ही अरविंद भी महादेव की भक्ति में लीन हो गए है, इसीलिए उन्होंने ‘जागी जागी महादेव’ गाने से फैंस को अपनी भक्ति दिखाई है. यह गाना आज यानी 2 जुलाई को आपन माटी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जो शिव भक्त और अरविंद के फैंस को बहुत पसंद आ रही है.
भांग और धतुर चढ़ाकर महादेव को करेंगे खुश
‘जागी जागी महादेव’ गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज में गाया है. इस गाने की शुरुआत में अरविंद पीले कुर्ते में महादेव को आरती करते नजर आ रहे है. इसके बाद हारमोनियम बजाते हुए महादेव को खुश करने की कोशिश करते है और सावन में उन्हें भांग और धतुर चढ़ाने की भी बात करते है. यह गाना पूरी तरह शिव भक्ति और कांवरियों के लिए बनाया है, जो हर सोमवार जल लेकर महादेव की पूजा करने जाते है.
लगातार बढ़ रहे है व्यूज
इस गाने को मुकेश मिश्रा ने लिखा है और इसका संगीत रौशन सिंह ने दिया है. यह गाना यूट्यूब पर बार बार सुना जा रहा है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बता दें, 5 दिन पहले भी अरविंद ने शिव के भक्त के रूप में एक गाना ‘पंडितान घर जन्मवा’ रिलीज किया था, जिसे अरविंद और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अब तक 3.2 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सावन से पहले अंकुश राजा हुए भक्ति में लीन, ‘शिव शंकरा’ गाने से किया दर्शकों को मंत्रमुग्ध
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पीले रंग की साड़ी में ठुमके लगाते दिखी रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे के कॉमेंट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी