Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ियों की बात हो और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. इन दोनों की केमिस्ट्री ने ना सिर्फ बड़े पर्दे पर जादू बिखेरा है, बल्कि यूट्यूब पर भी करोड़ों दिलों को जीत लिया है. इन दिनों इनका एक पुराना गाना ‘हमारे पतिदेव जी’ वापस से सुर्खियों में आ चुका है. तो चलिए जानते है की इस गाने की क्या खासियत है जो फैंस इसे इतना पसंद कर रहे हैं.
प्यार, तकरार और तगड़ी केमिस्ट्री का तड़का
‘हमारे पतिदेव जी’ एक प्यारा-सा रोमांटिक गाना है जो शादीशुदा जोड़े की नोकझोंक और प्यार को बहुत ही खूबसूरती से दिखाता है. गाने की शुरुआत में आम्रपाली दुबे पीली साड़ी में नजर आती हैं और उनकी खूबसूरती किसी का भी दिल चुरा सकती है. गाने में आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. इसे गाया है प्रियंका सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने, और दोनों की आवाज ने गाने को और भी खास बना दिया है.
4 साल बाद भी छाया है जादू, फैंस बोले – अमर है ये जोड़ी
ये गाना याशी फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर चार साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी लोग इसे उतना ही पसंद कर रहे हैं. अब तक इस गाने को लगभग 59 मिलियन बार देखा जा चुका है, जो साफ दिखाता है कि इस जोड़ी का जादू कभी कम नहीं होता. फैंस कमेंट सेक्शन में दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं. किसी को आम्रपाली की अदाएं पसंद आ रही हैं, तो कोई निरहुआ की मुस्कान का दीवाना है. एक यूजर ने लिखा, ‘इतने साल बाद भी आप दोनों का जादू वैसा का वैसा है.’
यह भी पढ़े: बिना शोरशराबा के शादी रचाई कृष्णा कुमार और अपर्णा मलिक ने, वायरल तस्वीर दख फैंस रह गए दंग