Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने के साथ लोगों को खुश करने आ गए है. हर महीने खेसारी अपने कई गाने रिलीज करते है, जो रिलीज होते ही वायरल हो जाते है. फैंस को उनके नए गाने के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होता है. इसी के साथ 28 अप्रैल को ‘Aapan Tune’ नामक यूट्यूब चैनल पर ‘जतवा के दांतवा’ गाने को रिलीज किया गया है. गाने में खेसारी और प्रिया रघुवंशी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे है. उनकी एनर्जी को देख फैंस अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पा रहे है.
‘खेसारी लाल यादव जलवा पैदा करते है’
गाने में प्रिया रघुवंशी एक गांव के घर में मिट्टी के चूल्हे पर गुस्से से खाना बनती है और खेसारी उन्हें खाने को लेकर शिकायत करते हुए नजर आ रहे है. नोकझोंक के बाद खेसारी और प्रिया जबरदस्त डांस करते है. साड़ी में प्रिया रघुवंशी बहुत ही अच्छी दिखती है और काले कपड़े में खेसारी बहुत डैशिंग नजर आते है. खाने के थीम पर बनाया गया यह गाना कॉमेडी से भरपूर है. प्रिया और खेसारी के मूव्स और उनके एक्सप्रेशन बहुत ही मजेदार है. कई फैंस ने गाने के कमेंट में लिखा, ‘खेसारी लाल यादव अपने गाने से जलवा पैदा करते है.’
एक दिन में 10 लाख से ज्यादा मिले है व्यूज
आपको बता दें, खेसारी लाल यादव ने प्रिया रघुवंशी में स्क्रीन शेयर किया है और शिल्पी राज और खेसारी ने इस गाने को गाया है. गाने का लिरिक्स अभिषेक भोजपुरिया ने लिखा है. इसका म्यूजिक आर्य शर्मा और पप्पू प्रेमी ने कंपोज़ किया है. डायरेक्टर पवन पाल की ओर से इस गाने को शूट किया गया है. एक दिन में इस गाने को 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है और इसका व्यूज लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: डर से कांपने लगेंगे जब देखेंगे ओटीटी की ये नंबर 1 वेब सीरीज, 8 एपिसोड में ही निकल जायेंगे पसीने