Maroon Colour Sadiya Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के गाने सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. उनकी जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी है, जिसमें निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, आशिक आवरा, सिपाही, जिगरवाला, राम लखन शामिल हैं. निरहुआ और आम्रपाली का गाना मरून कलर सड़िया ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. ये सॉन्ग एक साल पुराना है, लेकिन फिर भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. आइए आपको बताते हैं कि इस सॉन्ग पर अब तक कितने व्यूज आ चुके हैं.
मरून कलर सड़िया पर आ गए इतने व्यूज
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव का सॉन्ग मरून कलर सड़िया फिल्म फसल का है. सॉन्ग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपलोड किया है. गाने को 12 मार्च 2024 में रिलीज हुआ था. सॉन्ग को आलोक कुमार, कल्पना पटवारी, नीलकमल सिंह, प्रिया सिंह, ममता राउत और शिल्पी राज ने गाया हैं. लिरिक्स सॉन्ग के अरविंद तिवारी, प्यारे लाल यादव, विजय चौहान, विमल बावरा, मृत्युंजय सिंह सिप्पी ने दिया हैं. गाने पर अबतक 279.98 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और ये बढ़ रहा है.
यूजर्स बोले- ये गाना सुनकर दिल गदगद हो गया
मरून कलर सड़िया पर यूजर्स के खूब सारे रिएक्शन आए हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, काफी दिनों बाद भोजपुरी में इतना मीठा गाना सुनने को मिला शानदार. एक यूजर ने लिखा, ये गाना सुनकर दिल गदगद हो गया लग रहा है सुनता ही रहूं. एक यूजर ने लिखा, कई वर्षो के बाद भोजपुरी संगीत में इतना मिठास सुनने को मिला , दिल आज आनंदित हो गया इस मीठे और प्यारे संगीत को सुनकर. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस गाने ने दिल जीत लिया. एक यूजर ने लिखा, आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी नंबर वन है.