24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निरहुआ की याद में खोई आम्रपाली का धड़का दिल, सुनिए ये रोमांटिक गाना

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक आम्रपाली दुबे और निरहुआ की है. दोनों ने मिलकर कई हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, जिनकी कहानियों के साथ गाने भी फैंस के बीच बेहद फेमस हुए हैं. इनका एक और रोमांटिक गाना फैंस के बीच धूम मचा रहा है.

बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी कई दमदार जोड़ियां हैं जिन्हें फैंस बड़े पर्दे पर बेहद पसंद करते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की. दोनों ने मिलकर दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी जोड़ी को ऑन स्क्रीन जितना पसंद किया जाता है, उतना ही ऑफ स्क्रीन भी सराहा जाता है, और दोनों असल जिंदगी में भी अच्छे दोस्त हैं.

आम्रपाली और दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है. किसी भी फिल्म में दोनों को साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं. अब तक वे लगभग 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. उनकी फिल्मों की कहानियों के साथ-साथ गाने भी फैंस को खूब पसंद आते हैं और तेजी से वायरल होते हैं. दोनों का एक ऐसा ही रोमांटिक गाना ‘उड़ जइबू ए मैना’ फैंस के बीच छाया हुआ है और धूम मचा रहा है.

धूम मचा रहा आम्रपाली-निरहुआ का गाना 

दोनों का यह गाना उनकी 2014 में आई सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. गाने के वीडियो में आम्रपाली अपने पति निरहुआ की यादों में खोई हुई नजर आती हैं, जबकि दूसरी ओर निरहुआ भी आम्रपाली की यादों में खोए हुए हैं. इस रोमांटिक गाने में दोनों एक-दूसरे के ख्यालों में खोए हुए गाते दिख रहे हैं. वीडियो में आम्रपाली एकदम सादे अंदाज में नजर आ रही हैं, और उनकी यह सादगी फैंस को बेहद भा रही है.

अरबों में आए व्यूज 

गाने के वीडियो में आम्रपाली साड़ी में नजर आ रही हैं. अब तक इस वीडियो को 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं. फैंस गाने के साथ-साथ दोनों की जोड़ी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने अपनी शानदार आवाज में गाया है. इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने का म्यूजिक राजेश-रजनीश ने तैयार किया है.

Also Read- Bhojpuri Film Actress आम्रपाली दुबे का क्रश निरहुआ नहीं, जानें 18 साल पहले किसे दे चुकी हैं दिल…

Also Read- Doli Saja Ke Rakhna: इंतजार खत्म, खेसारीलाल यादव-आम्रपाली दुबे की ‘डोली सजा के रखना’ इस दिन होगी रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel