Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा इन दिनों तेजी से बदल रहा है. अब सिर्फ एक्शन और रोमांस ही नहीं, बल्कि हॉरर और कॉमेडी जैसी अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसी बीच एक नई फिल्म ‘सईंया जी की जय हो’ रिलीज होने वाली है, जिसमें दर्शकों को डर के साथ-साथ भरपूर हंसी और रोमांस भी मिलेगा. विक्रांत सिंह राजपूत अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर 30 जुलाई को रिलीज किया गया और इसे यूट्यूब पर अब तक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भूतनी से शादी करते हैं विक्रांत
फिल्म की कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट है. ट्रेलर में विक्रांत सिंह एक खूबसूरत लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं, जो असल में एक भूतनी होती है. साथ ही वह उससे शादी भी कर लेते हैं. यह अजीब-सी लव स्टोरी फिल्म को और दिलचस्प बनाती है. फिल्म में विक्रांत के साथ तीन एक्ट्रेसेस नजर आ रही हैं, चांदनी सिंह, जोया खान और प्रीति मौर्या. इन तीनों के साथ विक्रांत की कैमिस्ट्री काफी मजेदार लग रही है. खासकर चांदनी सिंह के साथ उनकी जोड़ी फिल्म में सबसे ज्यादा आकर्षित करती है.
फिल्म कब होगी रिलीज?
इस फिल्म का निर्देशन सुनील मांझी ने किया है और इसकी कहानी पिंकू देब ने लिखी है. फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज हो चुका है, लेकिन अभी तक इसके रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों या यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी. अगर आप हॉरर, रोमांस और कॉमेडी का तड़का एक साथ देखना चाहते हैं, तो ‘सईंया जी की जय हो’ आपके लिए एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सावन में छाया अंकुश राजा और पल्लवी सिंह का गाना, ‘सोलहो सोमरिया’ में दिखा भक्ति और प्यार का संगम
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन के अलावा अक्षरा सिंह संग अफेयर को लेकर खेसारी लाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मोहब्बत से अलग होना…’