Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर यश कुमार अपनी नई फिल्म ‘करिया मरद गोर मेहरारू’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यश कुमार एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म बाकी फिल्मों से काफी अलग है. फिल्म में यश कुमार लीड रोल निभा रहे हैं और उनके साथ लीड एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आएंगी, जिसमें समाज के उस मुद्दे को दिखाया गया है, जिस पर ज्यादा बात नहीं होती है.
काले लड़के की शादी गोरी लड़की से
ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी एक काले रंग के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी एक गोरी लड़की से होती है. फिल्म में उसके संघर्ष को बड़े ही दमदार तरीके से पेश किया गया है. फिल्म को रुस्तम अली चिश्ती ने डायरेक्ट किया है और इसके गानों को साजन मिश्रा ने गाया है. फिल्म की कहानी यश कुमार और एस के चौहान ने मिलकर लिखी है. साथ ही यश की पत्नी निधि झा भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं.
बहुत अलग और अनोखी है फिल्म की कहानी
यश कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी. अब ट्रेलर देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं कि यश ने एक अलग सब्जेक्ट को चुना है, जो समाज में एक जरूरी बात कहता है. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. यश कुमार की यह फिल्म बहुत ही अलग और अनोखी है, जिस कारण वह हमेशा अपने फैंस का दिल जीत लेते है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अंकुश-राजा ने फैंस को दिया एक और तोहफा, ‘नए ड्राइवरवा’ बोल बम गाने से कांवरियों में चढ़ा जोश