22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haryanvi Song : कृष्ण माधा और मोनी हूडा का हरियाणवी स्वैग देखिए ‘बंदूका की दुकान’

हरियाणवी गाना हो और उसमें कुछ तड़कता-भड़कता न दिखे, तो मामला कैसे जमेगा! म्यूजिक वीडियो ‘बंदूका की दुकान’ की थीम ही कुछ ऐसी है.

Haryanvi Song : हाल ही में रिलीज हुआ म्यूजिक वीडियो ‘बंदूका की दुकान’ रिलीज के साथ खूब वायरल हो रहा है. ग्रूवनेक्सस रिकार्ड्स की प्रस्तुति इस म्यूजिक वीडियो में हरियाणवी स्वैग दर्शकों का मन मोह रहा है. इस गाने में कृष्ण माधा और मोनी हूडा की केमिस्ट्री खूब जमी है, वहीं वीडियो में अमन राजपूत और दिव्यंका सोढ़ी का दबंग अंदाज कहर ढा रहा है. इस वजह से गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देखा है और इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. एक बार आप भी देखें ये गाना-

हरियाणवी गाना हो और उसमें कुछ तड़कता-भड़कता न दिखे, तो मामला कैसे जमेगा! म्यूजिक वीडियो ‘बंदूका की दुकान’ की थीम ही कुछ ऐसी है. इसमें एक ऐसे प्रेमी को दिखाया गया है, जो किसी भी टकराने को तैयार है. अपनी प्रेमिका के भाइयों के खिलाफ होने के कारण, उसने बंदूकों का जखीरा इकट्ठा कर लिया है. उसकी प्रेमिका खुद को अपने भाइयों और अपने प्रेमी के बीच फंस पाती है. वीडियो में बंदूक की गोलियों के बीच दमदार डांस और रोमांचक दृश्य हैं, जो दर्शकों को अलग ही दुनिया में ले जाते हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : संजना पांडेय बनीं टीआरपी क्वीन, उनकी इस फिल्म को मिली टॉप रेटिंग

Whatsapp Image 2024 07 02 At 08.51.01
Haryanvi song : कृष्ण माधा और मोनी हूडा का हरियाणवी स्वैग देखिए ‘बंदूका की दुकान’ 3

हरियाणवी स्वैग के साथ ‘बंदूका की दुकान’ अभी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. इस गाने के गीतकार कासु रथलिया हैं, जबकि संगीतकार अभि सैनी हैं. इसके निर्माता ऋषभ तोमर हैं. निर्देशक दिशांत अग्रवाल हैं. डीओपी अभिषेक एवं आयुष हैं. मेकअप पल्लवी और उनकी टीम ने किया. कास्टिंग आरआरवी प्रोडक्शन का है.

Also Read: Bhojpuri Film : ‘सूर्यवंशम’ का फर्स्ट लुक जारी होते ही पावर स्टार के फैंस हुए पागल!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel