Khesari Lal Yadav Baje Khesari Ke Gana: सावन आते ही भोजपुरी स्टार्स कई बोल बन गाने लेकर आते हैं. पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडेय सहित कई अन्य कलाकार हर दिन लगभग सावन के गाने रिलीज करते हैं. चारों तरफ भोलेनाथ के गाने सुनाई दे रहे हैं. इस बीच ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल का गाना बाजे खेसारी के गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खेसारी लाल यादव का ये सावन गीत आपने सुना क्या?
भोजपुरी कांवड़ गीत बाजे खेसारी के गाना को खेसारी लाल यादव ने ही गाया है और इसके बोल पवन पांडे ने लिखा है. ये सॉन्ग भोले भोले भोली का है, जो साल 2016 में रिलीज किया गया था. इसे वेब म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. इसके म्यूजिक डायरेक्टर शंकर सिंह है और इसपर अबत 119,553,801 व्यूज आ चुके हैं और ये बढ़ रहा है. सॉन्ग सुनकर शिवभक्त झूमने को मजबूर हो जाएंगे. सॉन्ग पुराना है पर इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ है.
यूजर्स बोले- खेसारी भैया का गाना हिट है
इस गाने पर मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हिन्दुस्तान में सूचना जारी है, भोजपुरी का हिट मशीन खेसारी है. एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, जितना भी गाना है सबसे सुपर हिट खेसारी भैया का गाना है. एक यूजर ने लिखा, इस सावन इस गाने पर 100 मिलियन व्यूज आएगा. एक यूजर ने लिखा, खेसारी भैया आपकी आवाज बहुत अच्छी है. एक यूजर ने लिखा, हर हर महादेव. खेसारी भैया आप मेरे फेवरेट है. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में उनके नये गाने के बारे में पूछ लिया.
यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav Bolbam Song: शिव भक्ति में डूबे खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये सावन गीत, बार-बार VIDEO देख रहे लोग