Khesari Lal Yadav Bol Bum Bola Harmuniya Pa: सावन का पावन महीना शिवभक्तों के लिए आस्था और श्रद्धा से भरा होता है. ऐसे में संगीत की दुनिया भी पीछे नहीं रहती. हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी स्टार्स ने भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए कई गाने लेकर आए हैं. ये बोल बम गीत कांवड़ यात्रियों के बीच भी काफी लोकप्रिय होते हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव का गाना बोल बम बोला हरमुनिया पे फिर से सोशल मीडिया पर सुना जा रहा है.
बोल बम बोला हरमुनिया पे सॉन्ग सुना है आपने?
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का बोल बम बोला हरमुनिया पे गाना साल 2022 में सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने में खेसारी के साथ मेघा श्री नजर आई है. इसे खेसारी और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके राइटर कृष्णा बेदर्दी है और म्यूजिक भी उन्होंने दिया है. कंपोजर इसके कन्हैया कुमार यादव है. सॉन्ग पर अबतक 26 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
खेसारी लाल यादव के इस गाने पर यूजर्स के कमेंट भी बहुत सारे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इस साल का सावन का सबसे बड़ा सॉन्ग होने वाले हैं. ऐसे ही गर्दा उड़ाते रहिए भैया. एक यूजर ने लिखा, खेसारी लाल भैया का ये गाना बहुत अच्छा है. एक यूजर ने लिखा, संगीत, गायन, कलाकार, अभिनय, गीत, नृत्य, खेसारी सर की आवाज, सब बहुत बढ़िया है.समझाने के लिए शब्द नहीं बस कमाल है. एक यूजर ने लिखा, खेसारी भैया के गाने को कोई टक्कर नहीं दे सकता है. एक यूजर ने लिखा, शायद ही कोई ऐसा भोजपुरी गीत देख कर मन में खेसारी भैया के प्रति स्नेह मन में न आया हो.