Bhojpuri Bol Bam Song: सावन आते ही हर तरफ भोजपुरी सावन के गीत गूंजने लगे है. भोजपुरी स्टार्स एक से बढ़कर एक बोल बम गीत लोगों के लिए लेकर आ रहे हैं. यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भोजपुरी सितारों के सावन स्पेशल गानों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. भक्ति से सराबोर ये गीत पूरे माहौल को शिवमय बना रहे हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव का गाना बम बम लागतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग पर कितने व्यूज आए है आपको बताते हैं.
खेसारी लाल यादव का सॉन्ग बम बम लगातार हो रहा वायरल
खेसारी लाल यादव का सॉन्ग बम बम लगातार साल 2024 में 19 जुलाई को मेकर्स ने जारी किया था. ये सॉन्ग जीएमजे- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. सॉन्ग को खेसारी और खुशी कक्कड़ ने गाया है और लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने दिया है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा है. वीडियो में खेसारी के साथ रक्षा गुप्ता नजर आ रही है. सॉन्ग पर अबतक 8.43 मिलियन व्यूज आ चुका है और लगातार बढ़ रहा है.
यूजर्स बोले- सावन बिना सोमवारी के…
सॉन्ग बम बम लगातार पर मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बोल बम इस सावन के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं खेसारी भईया के फैन. एक यूजर ने लिखा, सावन बिना सोमवारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अच्छा नहीं लगता. एक यूजर ने लिखा, खेसारी लाल यादव के गाने का इंतजार रहता है. एक यूजर ने लिखा, भैया आपका नया गाना कब आएगा. एक यूजर ने लिखा, यह गाना पूरा सावन भर बजेगा. एक यूजर ने लिखा, किस किस को ये गाना दिल पर लगा है.