Khesari Lal Yadav Chudi Hariyarki Song: सावन का पावन महीना चल रहा है और हर ओर “हर-हर महादेव” की गूंज सुनाई दे रही है. शिवभक्त कांवड़ लेकर महादेव को जल अर्पित करने की यात्रा पर हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है. कई कलाकार बोलबम गीतों के जरिए भक्ति और मनोरंजन का संगम पेश कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, जिनका सावन स्पेशल बोलबम गीत ‘चुड़ी हरियरकी’ यूट्यूब पर छाया हुआ है.
‘चुड़ी हरियरकी’ बना भक्ति और मनोरंजन का हिट कॉम्बो
खेसारी लाल यादव का यह गाना पिछले साल रिलीज हुआ था, लेकिन 2025 के सावन में फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. अब तक इस गाने को 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में उनके साथ अभिनेत्री कोमल सिंह नजर आ रही हैं, जिनके साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब तारीफें बटोर रही है.
गाने की मजेदार कहानी
गाने की कहानी एक हल्के-फुल्के झगड़े से शुरू होती है, जहां कोमल नाराज होती हैं कि खेसारी ने उनके लिए हरी चूड़ियां नहीं खरीदीं. खेसारी सफाई देते हैं कि वो भोलेनाथ की भक्ति में इतने लीन थे कि भूल गए. यह मस्तीभरा दृश्य, भक्तिभाव और रंग-बिरंगे विजुअल्स गाने को और भी खास बना देते हैं.
गाने को खेसारी लाल यादव और कविता यादव ने मिलकर गाया है. गीत के बोल टुनटुन यादव ने लिखे हैं और संगीत आर्या शर्मा का है. वीडियो को सुनील रॉक ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफी सनी ने की है.
‘पूरी दुनिया के बॉस’ भी बना ट्रेंडिंग नंबर
खेसारी का हालिया रिलीज गाना ‘पूरी दुनिया के बॉस’ भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे उन्होंने राज नंदिनी सिंह के साथ मिलकर गाया है. संगीत फिर से आर्या शर्मा ने ही दिया है. इस गाने के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव हैं, और केआरके यादव ने म्यूजिक अरेंज किया है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Film: सावन में महादेव के रंग में रंगी भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, अक्षरा-विक्रांत की नई जोड़ी का जलवा