Khesari Lal Yadav Bolbam Song: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है. बिहार, झारखंड और देशभर से श्रद्धालु देवघर पहुंच रहे हैं. इस दौरान भक्तों के सफर को संगीतमय बनाते हैं भोजपुरी भक्ति गीत, जो हर साल सावन में खास जगह बना लेते. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी हर साल सावन के मौके पर अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम गीत लेकर आते हैं. साल 2024 में उन्होंने एक धमाकेदार सावन गीत ‘फूल बेलपाता’ रिलीज किया था, जो आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
अब तक 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
22 जुलाई, 2024 को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ नीतू यादव नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी और परफॉर्मेंस को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में खेसारी ने एक बार फिर भोलेनाथ की भक्ति में डूबकर परफॉर्म किया है.
खेसारी लाल यादव की आवाज, कृष्णा बेदर्दी का म्यूजिक
‘फूल बेलपाता’ को खेसारी लाल यादव ने अपनी दमदार आवाज में गाया है. गाने के बोल और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिए हैं. वीडियो में खेसारी का भक्तिभाव और एनर्जी लाजवाब है, जो हर भोलेनाथ भक्त के दिल को छू जाती है.
सावन में भक्तों का नया एंथम
इस गाने की पॉपुलैरिटी देखकर साफ कहा जा सकता है कि ‘फूल बेलपाता’ इस सावन में कांवड़ यात्रियों और भोलेभक्तों का फेवरेट एंथम बना हुआ है. गाने की लिरिक्स, म्यूजिक और खेसारी की आवाज ने इसे हर शिवभक्त की प्लेलिस्ट का हिस्सा बना दिया है.