Khesari Lal Yadav Jal Dhare Chal Song: भोजपुरी सिनेमा में सावन के आते ही भोलेनाथ की भक्ति में डूबे धमाकेदार गानों की बहार आ जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जब ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने नए बोलबम सॉन्ग ‘जल ढारे चल’ के साथ दर्शकों के बीच हाजिर हुए. इस गाने में खेसारी के साथ भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा सोना पांडे नजर आ रही हैं, और दोनों की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
खेसारी और सोना की जोड़ी में दिखा शिवभक्ति का रंग
गाने में खेसारी लाल एक भोले भक्त की भूमिका में नजर आते हैं जो अपनी साथी को भगवान शिव पर जल चढ़ाने ले जा रहे हैं. सोना पांडे और खेसारी की बीच की नोकझोंक और गाने का चटपटा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बैकग्राउंड में कांवड़ियों की टोली और दमदार डांस मूव्स इस गाने को और भी एनर्जेटिक बना देते हैं.
यूट्यूब पर मचा बवाल, लाखों व्यूज की ओर
यह गाना 18 जुलाई को Khesari Music World के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे 1.82 लाख से ज्यादा व्यूज, 41 हजार लाइक्स और 3800+ कमेंट्स मिल चुके हैं. दर्शकों का कहना है कि ये गाना पार्टी, नाच और कांवड़ यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
एक यूजर ने कमेंट किया, “यह गाना 100 मिलियन पार करेगा, कोई नहीं रोक सकता.” दूसरे ने लिखा, “प्रतिदिन मनोरंजन कराने की औकात सिर्फ खेसारी भैया के पास है.”
गाने की टीम और म्यूजिक डिटेल्स
- गायक: खेसारी लाल यादव
- संगीत: Arya Sharma
- गीत: Raj Nandini Singh
- वीडियो: कांवड़ यात्रा की झलकियों से भरपूर
- अभिनेत्री: सोना पांडे
- प्रोजेक्ट मैनेजर: सोनू श्रीवास्तव
- म्यूजिक अरेंजर: केआरके यादव
इससे पहले भी छाया था ‘पूरा दुनिया के बॉस’
इससे पहले खेसारी का एक और बोलबम सॉन्ग ‘पूरा दुनिया के बॉस’ भी रिलीज हुआ था, जिसमें वे भोलेनाथ की टी-शर्ट पहनकर भक्तिभाव में झूमते नजर आए थे. दोनों ही गानों को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.