Khesari Lal Yadav Kajrawa Song: सावन का पावन महीना शुरू हुए अब तीसरा हफ्ता होने जा रहा है और चारों ओर भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं. इस धार्मिक माहौल में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बोलबम गानों की धूम है. ऐसे में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का बोलबम गाना ‘कजरवा’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
यह गाना 10 जुलाई 2025 को यूट्यूब चैनल Faltu Entertainment पर रिलीज किया गया था और महज दो हफ्तों में ही इसने 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. गाने में खेसारी के साथ अंजलि पांडे की जोड़ी नजर आ रही है, जिनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है.
कजरवा की टीम और सिंगर्स
गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद आवाज दी है, जबकि ढाका धड़कन ने इसके बोल लिखे हैं और विकास यादव ने इसका संगीत तैयार किया है. वीडियो का निर्देशन संदीप राज ने किया है और कोरियोग्राफी अमन गोलू द्वारा की गई है. वहीं, सिनेमेटोग्राफी अमन राजवंशी और बृजेश यादव ने संभाली है और एडिटिंग तुलसी राज ने की है.
सावन का सबसे हिट गाना बना ‘कजरवा’
गाने का थीम पूरी तरह सावन और बोलबम के रंग में रंगा हुआ है. दमदार डांस मूव्स, शिवभक्ति का जज्बा और खेसारी-अंजलि की एनर्जी इस वीडियो को एक खास अनुभव बना देती है. सोशल मीडिया पर इसे “सावन का सबसे हिट गाना” कहा जा रहा है.
खेसारी लाल यादव के अन्य सावन स्पेशल गीत
कजरवा के अलावा इस साल खेसारी लाल यादव ने कई नए सावन स्पेशल गाने रिलीज हुए. इनमें ‘सावने में जा तानी देवघर’, ‘जल ढारे चल’, ‘चूड़ी हरियरकी’ और ‘पूरी दुनिया के बॉस’ जैसे गीत शामिल हैं. साथ ही खेसारी अपनी आने वाली फिल्म ‘डंस’ को लेकर भी चर्चा में हैं.