Khesari Lal Yadav Mahadev Tera Naam: सावन का पवित्र महीना आते ही देशभर में शिवभक्ति की लहर उमड़ पड़ती है. भोजपुरी संगीत में बोलबम गीतों की अपनी एक खास पहचान रही है. हर साल सावन के आते ही कई भोजपुरी सिंगर्स अपनी नई भक्ति गीतों के साथ सामने आते हैं. इस बार भी कई भोजपुरी कलाकारों ने कई सावन गीत रिलीज किए हैं, जो कांवड़ियों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव का ‘महादेव तेरा नाम’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खेसारी का गाना महादेव तेरा नाम सोशल मीडिया पर छाया
ट्रेंडिग स्टार खेसारी लाल यादव का सॉन्ग ‘महादेव तेरा नाम’ में उनके साथ शिवानी यादव नजर आई है. इसके सिंगर खेसारी और प्रीति रे हैं. गाने के बोल विनय निर्मल ने लिखा है और संगीत छोटू रावत ने दिया है. इसके डायरेक्टर पवन पाल है और सॉन्ग को कोरियोग्राफ कुलदीप जी ने किया है. गाने साल 2024 में बेस्ट भोजपुरी यूटयूब चैनल पर जारी किया गया था. इसपर फिलहाल 3.2 मिलियन व्यूज आ गए है और अब भी बढ़ रहे हैं.
यूजर्स बोले- खेसारी भैया के आते ही सावन महीना बम बम हो जाता है
महादेव तेरा नाम सॉन्ग पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जबरदस्त तरीके से बनाया गया है. एक यूजर ने लिखा, ये गाना हर साल हर शहर में बजेगा, भगवान भोले ऐसी कृपा करें. एक यूजर ने लिखा, खेसारी भैया के आते ही सावन महीना बम बम हो जाता है. हर हर महादेव. एक यूजर ने लिखा, भोजपुरी में पहली बार धमाकेदार गाना आया है. खेसारी भैया भोजपुरी इंडस्ट्री के राजा है. एक और यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ये गाना मुझे बहुत पसंद आया.