Khesari Lal Yadav Sawane Me Ja Tani Devghar Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन-दिनों भोजपुरी गानों की धूम मची हुई है. हर स्टार एक से बढ़कर एक सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं, जिसे दर्शक बार बार सुन रहे हैं. बीते दिनों पवन सिंह का बोलबम गीत देवघर के राजा रिलीज हुआ, जो कुछ घंटों में ही ट्रेंडिंग में आ गई. अब खेसारी लाल यादव के नए गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. जी हां उनका सॉन्ग ‘सावने में जा तानी देवघर’ रिलीज हो गया.
खेसारी लाल यादव का सॉन्ग सावने में जा तानी देवघर रिलीज
खेसारी लाल यादव के नए भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब चैनल ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इसमें खेसारी संग एक नई हिरोईन देखी जा रही है. जिनका नाम माध्वी लावरे है. वीडियो में दोनो इस सावन में देवघर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. क्लिप में बाबाधाम की कई तसवीरें भी है.
जा तनी देवघर के बारे में
खेसारी लाल यादव के नए एल्बम सावन में जा तनी देवघर को खेसारी लाल यादव ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है. वहीं लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है. आर्य शर्मा इसके संगीत निर्देशक और अंकिता वर्मा वीडियो निर्देशक है. राजकुमार सिंह गाने के निर्माता है. फैंस सॉन्ग को देख रहे हैं और एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”क्या सॉन्ग है… पूरा सावन इसको सुनने वाला हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”जो खोया है उससे भी बेहतर पाएंगे विश्वास है महादेव पर अपने भी दिन आएंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”खेसारी लाल यादव ऐसे ही ट्रेंडिंग स्टार थोड़ी है… उनके गानों में वो जादू है, जो सुनने पर सूकुन देता है.”
यह भी पढ़ें- Anupama Twist: प्रेम ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोले- डांस कॉम्पिटिशन में राही और अनु…