Khesari Lal Yadav On Kajal Raghwani: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. भले ही ट्रेंडिंग स्टार शादीशुदा है, लेकिन उनका नाम काजल राघवानी और अक्षरा सिंह से जुड़ चुका हैं. खेसारी और काजल ने कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया था और उनकी केमेस्ट्री फैंस को कमाल लगती थी. हालांकि कुछ समये पहले उनके ब्रेकअप की खबर आई थी. अब दोनों साथ में काम नहीं करते. इस बीच खेसारी ने एक्ट्रेस को लेकर एक बयान दिया, जो अब वायरल हो रहा है.
काजल राघवानी के आरोपों पर खेसारी बोले- आप एक ठेला पर बिकोगे…
एक वक्त था जब खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती थी. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं माना और एक-दूसरे को दोस्त बताया. उनसे ब्रेकअप के बाद काजल ने खुलासा किया कि खेसारी के साथ 5 साल तक रिलेशनशिप में रही थी. इस बीच शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में एक्टर गए थे, जहां उनसे पूछा गया कि, काजल की एक शिकायत है कि बड़े सितारों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया. अब वह अपने बराबर के कलाकारों के साथ भी काम नहीं कर पा रही हैं कि कहीं वह उनके साथ काम करेंगे तो आप नाराज हो जाएंगे. इसपर खेसारी ने कहा कि, दिक्कत यहां है कि आपने खेसारी लाल के साथ काम किया और अगर 4 महीने तक आपको काम नहीं मिला तो, तो आपको हर महीना काम चाहिए. तो आप एक ठेला पर बिकोगे तो मॉल में आपका दाम कैसे लगेगा. कहीं ना कहीं हम अपना वैल्यू कम कर रहे. हमें अपनी वैल्यू को बढ़ानी चाहिए. इसको बढ़ाने के लिए धैर्य रखना चाहिर और धैर्य राम की तरह होनी चाहिए.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
काजल राघवानी से ब्रेकअप पर क्या बोले खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी से ब्रेकअप पर कहा, ब्रेकअप की बात नहीं है. उनको भी लगा कि उन्हें हर जगह काम करना चाहिए और मुझे भी लगा. एक टाइम पर हम साथ में काम कर रहे थे औऱ हमारी जोड़ी को सब पसंद कर रहे थे. उनको और मुझे लगा रहा था कि सब प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर बोल रहे कि काजल को कास्ट कर लिया जाए. अगर सारी फिल्में उनके साथ होगी तो मुझे लगता है कि एक टैग लग जाएगा और लग भी गया. तो बाकी नये कलाकार कहां से आएंगे और इंडस्ट्री कहां से बड़ी होगी. कुछ लोग उन्हें शिकायत कर दिए कि खेसारी उन्हें हटा रहे. मैंने कहा आप भी इधर-उधर काम करिए, लेकिन अपने लेवल को मेंटेन करके.