24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Look Back 2024: रंग दे बसंती से लेकर आशिकी तक, ये हैं भोजपुरी की टॉप 10 फिल्में, नंबर 1 पर इस मूवी ने सबको छोड़ा पीछे

Look Back 2024: इस साल किन भोजपुरी फिल्मों ने IMDB की लिस्ट में अफनी जगह बनाई, इसके बारे में आपको बताते हैं. नंबर एक पर इस भोजपुरी सुपरस्टार की फिल्म है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Look Back 2024: साल 2024 के खत्म में सिर्फ गिन कर कुछ दिन ही बच गए है. 2025 शुरू होने वाला है और इसे लेकर चारों तरफ उमंग दिख रहा है. इस साल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल किन भोजपुरी फिल्मों ने दर्शकों को इम्प्रेस किया. आपको भोजपुरी की IMDB पर टॉप 10 बेस्ट रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.

भोजपुरी की टॉप 10 IMDb रेटिंग वाली फिल्में

  • आशिकी- 9.5 रेटिंग
  • प्यार किया तो निभाना- 9.4 रेटिंग
  • वन मैन आर्मी- 9.1 रेटिंग
  • लाडला 2- 9 रेटिंग
  • विवाह 2- 9 रेटिंग
  • रंग दे बसंती- 8.9 रेटिंग
  • हम सूर्यवंशम हैं- 8.8 रेटिंग
  • मेहंदी लगाके रखना 2- 8.5 रेटिंग
  • चोरी-चोरी छुपके-छुपके- 8.4 रेटिंग
  • भोजपुरिया राजा- 8 रेटिंग

टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में खेसारी लाल यादव की ये मूवीज है शामिल

इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव की पांच फिल्में शामिल है, जिसमें आशिकी, प्यार किया तो निभाना, चोरी चोरी छुपके छुपके, लाडला 2 और रंग दे बसंती है. आशिकी में खेसारी के साथ आम्रपाली दुबे नजर आई थी. आप इसे यूट्यूब पर अब देख सकते हैं. इसकी स्टोरी एक्टर ने खुद लिखा था और ये दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दूसरी तरफ लाडला 2 में खेसारी के अपोजिट मेघाश्री थी. रंग दे बसंती में खेसारी के अलावा रति पांडे और डायना खान ने काम किया था. चोरी चोरी छुपके छुपके में खेसारी के साथ सहर आफसा है. जबकि वन मैन आर्मी में प्रदीप पांडे चिंटू ने काम किया है. फिल्म हम सूर्यवंशम हैं में रवि शंकर मिश्रा और प्रियंका महाराज ने काम किया है. फिल्म मेहंदी लगाके रखना 2 में प्रदीप पांडे चिंटू, अंजना सिंह, ऋचा दीक्षित में काम किया है.

यह भी पढ़ें- Fact Check: खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत वाली वायरल खबर की सच्चाई क्या है?

Also Read- Bhojpuri New Song: भाभी को रोता देख खेसारी लाल हुए परेशान, ‘मारs तीया लाइन’ सॉन्ग हो रहा वायरल, VIDEO

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel