Maha Shivratri 2025 Bhojpuri Bhajan: महाशिवरात्री आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. महादेव का हर भक्त इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सिर्फ और सिर्फ महादेव के गाने बजते सुनाई देते हैं. इस शुभ अवसर पर, भक्त भोलेनाथ की बरात भी निकालते हैं और भोलेबाबा के भजनों और गीतों पर खूब झूमकर नाचते और गाते हैं. इस दिन सभी भक्त भगवान शिव की अराधना में लीन होते हैं.
भोजपुरी संगीत जगत में भी महाशिवरात्री के अवसर पर कई लोकप्रिय गीत प्रस्तुत किये गए हैं, जो इस पर्व की महिमा को और बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आप महाशिवरात्री के गानों की खोज कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आये हैं खोसारी, पवन और निरहुआ जैसे कलाकारों के 5 सुपरहिट भक्ति गीत, जिसे सुनकर आप भी भोलेबाबा के रंग में रंग जाएंगे।
- ‘ महादेव का दिवाना ‘ इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज में गाया हैं. यह गीत भगवान शिव की भक्ति और महिमा का गुणगान करता हैं. इस गाने को 76 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका हैं.
- ‘ जय जय शिव शंकर ‘ इस गाने को खेसारी लाल ने अपने आवाज में गाया हैं जिसने भक्तों को खूब मनमोहीत किया हैं. गाने में खेसारी लाल के साथ श्वेता महारा भी नजर आ रही हैं. इस गाने को 27 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
- ‘ कांवड़ के पावर ‘ इस गीत को दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे ने गाया हैं जिसे शिव और पार्वती के रूप में दिखाया गया हैं. इस गीत पर 115 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.
- ‘ भोला जी के बारात में ‘ इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया हैं. इस गीत में भोलेनाथ की बारात को दिखाया गया हैं. इस गीत पर 10 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं.
- ‘ॐ नमः शिवाय ‘ इस गाने को पवन सिंह और अलका झा ने गाया हैं.यह गाना लोगों के बिच काफी लोकप्रिय हैं. इस गाने को 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: “जॉनी-जॉनी यस पापा” का आया भोजपुरी वर्जन, छोटी बच्ची की जमकर हो रही तारीफ