27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ 35 लाख में बनी, कमाई 35 करोड़, 6 महीने हाउसफुल रही ये भोजपुरी ब्लॉकबस्टर, फिल्म ने रचा इतिहास

Sasura Bada Paisawala: आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. यह वह फिल्म है, जो कम बजट में बनकर भी जबरदस्त कमाई करने में सफल रही और आज तक कोई भी इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है. इसकी कमाई के आंकड़े जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Sasura Bada Paisawala: बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के करोड़ों फैंस हैं, लेकिन भोजपुरी सिनेमा भी किसी से कम नहीं है. यहां भी ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है. आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की एक ऐसी सुपरहिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. यह फिल्म थी ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’, जिसमें मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में थे. खास बात यह थी कि यह फिल्म बहुत कम बजट में बनी थी, लेकिन ताबड़तोड़ कमाई की थी.

‘ससुर बड़ा पैसावाला’ का धमाका

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ की लंबाई 2 घंटे 44 मिनट थी. इसमें रानी चटर्जी ने डेब्यू किया था और उनकी जोड़ी मनोज तिवारी के साथ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म का निर्देशन अजय सिन्हा ने किया था, जबकि इसका निर्माण सुधाकर पांडे ने किया था. अगर आप भी यह फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है. भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘ससुर बड़ा पैसावाला’ का नाम सबसे ऊपर आता है. महज़ 30-35 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 35 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म काफी लोकप्रिय हुई थी और इस वजह से यह मूवी लगातार 5-6 महीने तक थिएटर्स में लगी रही और इसके सभी शो हाउसफुल हुए थे.

‘ससुर बड़ा पैसावाला 2’ हुई फ्लॉप

‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल ‘ससुरा बड़ा पैसावाला 2’ बनाने का फैसला किया. यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को थिएटर्स में रिलीज हुई, लेकिन यह पहली फिल्म जैसा जादू नहीं चला पाई और उम्मीद के मुताबिक कमाई भी नहीं कर सकी. इस बार भी निर्देशन की कमान अजय सिन्हा के हाथों में थी, लेकिन मनोज तिवारी की जगह अथर्व सिंह ने लीड रोल निभाया, जबकि रानी चटर्जी की जगह नेहा प्रकाश नजर आईं. हालांकि, दर्शकों को पहली फिल्म जितना मजा इस बार नहीं आया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel