Manoj Tiwari Sawan Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एक बार फिर अपने फैंस के लिए भक्ति की सौगात लेकर आए हैं. सावन के पावन महीने में उनका नया भक्ति गीत ‘हर दम बोल शिव बम बम’ रिलीज हो चुका है. यह गाना 21 जुलाई की शाम साउंड्स ओजी भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया और रिलीज होते ही इसने दर्शकों का ध्यान खींचा. ऐसे में आइए इस बेहतरीन गाने के बारे में सबकुछ बताते हैं.
‘हर दम बोल शिव बम बम’ गाने की खासियत
मनोज तिवारी की आवाज में महादेव को समर्पित यह डांस भक्ति गीत ‘हर दम बोल शिव बम बम’ शिवभक्तों के लिए एक खास भेंट है. गाने में सिर्फ मनोज तिवारी ही नजर आ रहे हैं, जो भक्ति में लीन होकर झूमते हैं और अपने पुराने भोजपुरिया रंग में दिखाई देते हैं. गाने के बोल प्रफुल्ल तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका मधुर संगीत दिया है मधुकर आनंद ने.
इस भक्ति गीत की संकल्पना सुरभि तिवारी की है और निर्देशन सागर जैक ने किया है. वहीं इस म्यूजिक वीडियो को साक्षी झुनझुनवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसे इवा प्रोडक्शन एंड सांविका फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.
पहले ‘सिंदूर की ललकार’ भी छाया
इससे पहले मई 2025 में मनोज तिवारी का देशभक्ति गीत ‘सिंदूर की ललकार’ रिलीज हुआ था, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित था और दर्शकों ने उसे भी काफी पसंद किया था.
अब सावन के इस मौके पर ‘हर दम बोल शिव बम बम’ शिवभक्तों के लिए एक जोशीला और भक्तिपूर्ण तोहफा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े: Somari Karelu Song: सावन में कल्लू का धमाका, ‘सोमारी करेलू’ गाने ने दिखाया भाभी-ननद का प्यारा रिश्ता
यह भी पढ़े: Neeli Peeli Choodi Song: ‘नीली पीली चूड़ी’ और ‘देवघर के राजा’ बने सावन के हिट एंथम, फैंस हुए दीवाने