Nirahua amrapali Nashakhori Band Kara Song: सावन के पावन महीने में एक से बढ़कर एक भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, काजल राधवानी, मनोज तिवारी और अंकुश पांडे के बोलबम गीत और सावन स्पेशल सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. इसी बीच अब खेसारी लाल यादव ने अपना एक पुराने गाने का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शिव जी बने हुए नजर आ रहे हैं. गीत के बोल ‘नशाखोरी बंद करा’ है. भोजपुरी एक्टर का ये 9 साल पुराना गाना अब बार बार सुना जा रहा है.
निरहुआ और आम्रपाली का गाना ‘नशाखोरी बंद करा’ वायरल
निरहुआ और आम्रपाली का ये सावन स्पेशल सॉन्ग साल 2016 में रिलीज हुआ था. इसे अब तक 45 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 9 साल पुराने सॉन्ग को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. वीडियो में निरहुआ ने शिव जी का रूप धारण कर रखा है. उनके गले में सांप है और हिमालय में घूम रहे हैं. इधर आम्रपाली भी नजर आ रही है. वह माता पार्वती बनी हुई है. सिंगर इसमें भांग मांग रहे हैं. उन्हें हरी पोटली नहीं मिल रही है. फिर एक्ट्रेस कहती हैं कि गांजा छोड़कर जूस पीयो. वह कहती हैं कि झारखंड में बिहार जईसन तू नशाखोरी बंद करो हो.
नशाखोरी बंद करा के बारे में
निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रस्तुत नशाखोरी बंद करा को निरहुआ और आम्रपाली ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इसका संगीत ओम झा ने लिखा है. वहीं गीतकार प्यारे लाल यादव है. गाने के निर्माता प्रवेश लाल यादव और निर्देशक समर के मुखर्जी है. इसमें कई अन्य कलाकार भी है, जिसमें सोनम, मामू, हरिकेश यादव, मास्टर मामू, ब्यूटी एंड ग्रुप शामिल है.
यह भी पढ़ें- Saiyaara: श्रद्धा कपूर को हुई सैयारा से आशिकी… ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, इसे 5 बार देख…