Palang Sagwan Ke: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ियों में से एक खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का गाना ‘पलंग सागवान के’ आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ का यह गाना ना सिर्फ मस्तीभरी धुन और रंगीन सेट्स के लिए मशहूर है, बल्कि इसका एनर्जेटिक रोमांस हर बार दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
यूट्यूब पर बटोर चूका करोड़ों व्यूज
इस गाने को यूट्यूब चैनल SRK Music पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 515 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को आवाज दी है खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने, जबकि स्क्रीन पर आम्रपाली और खेसारी की जोड़ी ने इसे और भी खास बना दिया है.
डांस, रंग और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बो
गाने में जहां आम्रपाली की दिलकश अदाएं नजर आती हैं. वहीं खेसारी का बिंदास अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्स इसे पार्टी और शादी फंक्शन का फेवरेट सॉन्ग बना देते हैं. इस गाने के रंग-बिरंगे सेट्स और एनर्जी से भरपूर कोरियोग्राफी आज भी इसे नया बनाए रखती है.
अब भी DJ प्लेलिस्ट का हिस्सा
चाहे शादी हो या त्योहार, ‘पलंग सागवान के’ हर DJ प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है. यही वजह है कि इस गाने पर आए कमेंट्स में फैंस आज भी अपना प्यार लुटाते नजर आते हैं.
खेसारी लाल का सावन स्पेशल
हाल ही में हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव ने अपना सावन स्पेशल नया गाना ‘ड्राइवर अभी नया बा’ रिलीज किया है. इस गाने को खेसारी और खुशी कक्कर ने मिलकर अपनी आवाज दी है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri: नीलकमल सिंह के ‘कांवर करे लच लच’ ने सावन से पहले मचाई धूम, भक्ति में झूमे शिवभक्त