Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पिछले दिनों छपरा में आयोजित एक स्टेज शो में पहुंचे. इस प्रोग्राम में उनके साथ अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी सिंह और एक्ट्रेस क्वीन शालिनी भी मौजूद थे. यहां चारों स्टार्स को एक साथ देख छपरा की जनता काफी खुश और उत्साहित हुई. इसी बीच अरविंद अकेला कल्लू ने पवन सिंह के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर वहां की जनता समेत खुद पॉवर स्टार हैरान रह गए. उन्होंने एक गाने के जरिए पवन सिंह के विरोधियों को भरे मंच से चेतावनी दे डाली. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लगातार फैंस की प्रतिक्रिया बटोर रहा है.
यहां देखें अरविंद अकेला कल्लू और पवन सिंह का वीडियो-
कल्लू ने दी पवन सिंह के विरोधियों को चेतावनी
अरविंद अकेला कल्लू ने पवन सिंह से छपरा स्टेज शो के दौरान कहा कि वह बड़े भाई हैं, गुरु हैं. साथ ही पवन सिंह बहुत भावुक आदमी भी है. इसके बाद उन्होंने पॉवर स्टार (पवन सिंह) के विरोधियों पर निशाना साधते हुए गाना गाया, ‘हमरा रहते बोलै ए भैया, कवना बात के चिंता बा. की तोहरा के के हाथ लगा दी, जब ले बघवा जिंदा बा.’ इसे सुनने के बाद जहां पवन सिंह इमोशनल हो जाते हैं. वहीं, वहां मौजूद जनता जोर-जोर से तालियां और सीटियां बजाने लगती है.
खत्म हुई यामिनी-पवन में अनबन
यामिनी सिंह और पवन सिंह में कसी वजह से काफी समय तक अनबन बनी रही. यामिनी ने पवन सिंह पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद लंबे वक्त तक दोनों को एक साथ काम करते हुए नहीं देखा गया था. अब छपरा के स्टेज शो में दोनों स्टार्स साथ नजर आए. यहां पवन सिंह ने यामिनी सिंह लो हल्लो डार्लिंग इधर आओ…. कहकर बुलाया. इसपर यामिनी हंस पड़ती हैं और फिर पवन कहते हैं कि आपकी हंसी बहुत प्यारी है.
यह भी पढ़े: Fact Check: वायरल गर्ल मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में कराया ग्लैमरस फोटोशूट, वीडियो से नहीं हटेगी नजरें