Babuaan Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का जबरदस्त रोमांटिक सॉन्ग ‘बबुआन’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और यूट्यूब पर 154 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को पवन सिंह और लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज ने मिलकर गाया है और दोनों की जुगलबंदी से यह गाना और भी मनोरंजक बन गया है.
चांदनी सिंह की शानदार परफॉर्मेंस
गाने के वीडियो में चांदनी सिंह की परफॉर्मेंस, एक्सप्रेशन और डांस मूव्स दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. पवन सिंह और चांदनी सिंह की केमिस्ट्री इस गाने की हाईलाइट है, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा है.
बोल, म्यूजिक और टीम
‘बबुआन’ के लिरिक्स विजय चौहान और आर.आर. शायरी ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत शुभम एस.बी.आर. ने तैयार किया है. यह गाना पवन सिंह की ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का हिस्सा है. फिल्म का निर्देशन रोहित सिंह ने किया है और निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं.
फैंस के लिए धमाकेदार तोहफा
‘बबुआन’ गाना न सिर्फ एक रोमांटिक ट्रैक है, बल्कि पवन सिंह के फैंस के लिए एक म्यूजिकल ट्रीट है. अगर आप भोजपुरी म्यूजिक और फिल्मों के दीवाने हैं, तो ये गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए. पवन सिंह की आवाज, चांदनी की अदाएं और शिल्पी राज की सिंगिंग इसे एक परफेक्ट हिट बनाते हैं.
यह भी पढ़े: Coolie: रजनीकांत की फिल्म में कैसा होगा आमिर खान का कैमियो, नागार्जुन बोले- बेहद शानदार…