Pawan Singh Bolbum Song Aail Sawan: सावन का पावन महीना शुरू होते ही चारों तरफ शिवभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. खासकर भोजपुरी इंडस्ट्री में तो इस महीने की शुरुआत ही दमदार बोलबम गानों से होती है. इस बीच पवन सिंह का गाया सुपरहिट गाना “आइल सावन” एक बार फिर ट्रेंड में है. अगर आपने इस जबरदस्त गाने को अबतक नहीं सुना तो चलिए पहले हम इसके बारे में सबकुछ आपको विस्तार में बताते हैं.
3 साल पहले रिलीज हुआ गाना फिर मचा रहा धमाल
यह गाना पवन सिंह और अल्का झा ने मिलकर गाया है. यह गाना भोजपुरी म्यूजिक एल्बम ‘ओम नमः शिवाय’ का हिस्सा है. रिलीज के 3 साल बाद भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने को 58 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने के बोल लिखे हैं रोशन सिंह विश्वास ने और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस वीडियो को वेंकट महेश ने डायरेक्ट किया है. गाने में खुद पवन सिंह भी परफॉर्म करते नजर आते हैं और उनका अंदाज भगवान शिव की भक्ति में लीन भक्त का जीवंत चित्रण करता है.
सावन में पवन सिंह के बोलबम गानों का अलग ही जादू
पवन सिंह ना सिर्फ एक शानदार सिंगर हैं बल्कि उनका शिवभक्ति वाला अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आता है. ‘आइल सावन’ गाना उन्हीं गानों में से एक है जो हर साल सावन में दुबारा वायरल हो जाता है. इस गाने की खासियत है इसकी धार्मिक ऊर्जा, भक्ति से भरे बोल, और मजबूत संगीत जो इसे एक बार फिर से इस सावन में लोकप्रिय बना रहा है.
नया सावन स्पेशल रिलीज
पवन सिंह ने हाल ही में एक नया सवाल स्पेशल गीत ‘हरियर चूड़िया खातिर’ जारी किया था. इस गाने में पवन सिंह एक ऐसे शिव भक्त के रोल में हैं जो कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन इस दौरान उनकी ऑन-स्क्रीन बीवी (नम्रता सिंह) उनसे नाराज हो जाती है. वीडियो में वह कान पकड़कर माफी मांगते हुए नजर आते हैं. यह गाना भावनाओं, भक्ति और पारिवारिक रिश्तों का खूबसूरत मेल है.
गाने में पवन सिंह के साथ लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज की आवाज सुनने को मिलती है.