Pawan Singh Janmashtami Song: जन्माष्टमी 2025 का शुभ अवसर नजदीक है. देशभर में श्रीकृष्ण जन्म का पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिरों में राधा-कृष्ण की सुंदर झांकियों को सजाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर कई माता-पिता अपने बच्चों को राधा और कृष्ण के रूप में सजाते हैं, जिससे माहौल और भी भक्ति से भर गया है. इस पावन अवसर भोजपुरी संगीत जगत में कृष्ण भक्ति पर आधारित गीतों की भरमार देखने को मिल रही है. इस बीच पवन सिंह का जन्माष्टमी स्पेशल गीत ‘राधा है मेरी जान’ फिर से सोशल मीडिया पर सुना जा रहा है.
पवन सिंह का ‘राधा है मेरी जान’ सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पवन सिंह का ‘राधा है मेरी जान’ गाना वेब म्यूजिक भक्ति यूट्यूब चैनल पर जारी किया है. ये सॉन्ग 19 अगस्त 2019 को रिलीज किया गया था. भले ही ये सॉन्ग पांच साल पुराना है, लेकिन लोग इसे आज भी खूब सुनते हैं. सॉन्ग को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसका म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर इसके रवि राज है. इस गाने पर अबतक 10 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इस सॉन्ग के व्यूज बढ़ ही रहे हैं.
यूजर्स बोले- जन्माष्टमी हो और ये गाना…
जन्माष्टमी स्पेशल गीत ‘राधा है मेरी जान’ पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह भोजपुरी में क्या राधे-राधे सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा, जन्माष्टमी हो और ये गाना ना बजे ऐसा नहीं हो सकता. एक यूजर ने लिखा, आपका गाना बहुत अच्छा लगता है. ये आवाज बहुत ही मन को भाता है. एक यूजर ने लिखा, ये गाना बहुत अच्छा लगता है. बचपन याद आ जाता है. एक यूजर ने लिखा, ये सॉन्ग दिल को बहुत भाता है.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sawan Special: सावन में धूम मचा रहा खेसारी लाल का ये गाना, ‘गेरुआ कलर’ साड़ी के लिए नाराज हुई पत्नी