Pawan Singh-Kajal Raghwani की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में शुमार है. दोनों एक साथ कई फिल्में और म्यूजिक वीडियोज में कमाल दिखा चुके हैं. एक्टर्स का पॉपुलर गाना ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ 8 साल बाद भी यूट्यूब पर बवाल काटे है और 500 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चूका है. इस बीच एक बार फिर इस सुपरहिट जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हो जाइए. काजल और पवन सिंह की रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘धर्मा’ को यूट्यूब रिलीज डेट मिल गई है. इस फिल्म को आप कब और किस चैनल पर देख सकते हैं, आइए बताते हैं.
इस दिन रिलीज होगी काजल-पवन सिंह की ‘धर्मा’
काजल राघवानी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है. उन्होंने नीचे कैप्शन में लिखा, ‘रामनवमी के शुभ अवसर पर देखिए भोजपुरी फिल्म ‘धर्मा’ का यूट्यूब प्रीमियर! 5 अप्रैल, शनिवार, शाम 6 बजे, सिर्फ DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर!’ फिल्म के मेकर्स ने 2 साल पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया था, जिसने अबतक 7.8 मिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. दर्शकों ने इसपर खूब प्यार लुटाया था. अब फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट ने उनकी एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंच दिया है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
पवन सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट
भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार कहे जाने वाले सुपरस्टार पवन सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में ‘प्रतिज्ञा’ (2008), ‘राजा’ (2019), ‘क्रैक फाइटर’ (2019), ‘सत्या’ (2017), ‘हर हर गंगे’ (2023) जैसी फिल्में शामिल हैं.