Bhojpuri Sawan Songs: सावन का शुभ महीना शुरू होते ही भोजपुरी संगीत जगत में भक्ति की बयार बहने लगी है. हर तरफ भोलेनाथ के भक्तिपूर्ण बोलबम गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. भोजपुरी स्टार्स के सावन गीत यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये गीत खूब ट्रेंड कर रहे हैं. इन गीतों पर दर्शक खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं. भक्ति रस में डूबे इन गीतों ने सावन के माहौल को पूरी तरह शिवमय बना दिया है. इस बीच पावर स्टार का गाना ‘काशी में शिव शंकर’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पवन सिंह का ये गाना
पवन सिंह का सावन गीत ‘काशी में शिव शंकर’ साल 2024 में 21 जुलाई को रिलीज किया गया था. सॉन्ग को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इसे पवन ने अपनी आवाज दी है और इसका लिरिक्स भागीरथ पाठक ने दिया है. म्यूजिक सॉन्ग का शुभम राज एसबीआर ने दिया है. गाने पर 856,919 व्यूज आ गए है और ये बढ़ रहा है.
यूजर्स बोले- गाना सुपरहिट है बॉस
पवन सिंह के गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये गाने को फिर से एक बार ट्रेंडिंग में लाना है. भाई लोग. एक यूजर ने लिखा, गाना सुपरहिट है बॉस 10 बार सुन लिया मन नहीं भर रहा है. एक यूजर ने लिखा, पवन सिंह सिर्फ एक गायक नहीं बल्कि अरबों लोगों की भावना हैं. एक यूजर ने लिखा, ये सॉन्ग बहुत अच्छा है. कई यूजर्स ने इसपर दिल वाला इमोजी बनाया है. एक यूजर ने लिखा, पहले का गाना है, फिर भी शुरू करने लगा यहीं है पावर स्टार का पावर. एक यूजर ने लिखा, किसको किसको ये गाना पवन सिंह का पसंद आया.