Pawan Singh Le Jat Badu Devghar: सावन के पवित्र महीने में चारों ओर शिवभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. इस भक्तिमय माहौल में भोजपुरी संगीत जगत भी अपनी आस्था और रंगत बिखेर रहा है. कई सिंगर्स अपने बोलबम गीतों से माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का बोल बम सॉन्ग ‘ले जात बाड़ू देवघर’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग भले ही पुराना है पर फिर भी गाना शिवभक्तों के बीच छाया हुआ है.
पवन सिंह का ‘ले जात बाड़ू देवघर’ सॉन्ग वायरल
पवन सिंह का ‘ले जात बाड़ू देवघर’ सॉन्ग वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सॉन्ग को पवन के अलावा शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं. गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा हैं और ये सॉन्ग 17 जुलाई 2022 को रिलीज हुआ था. इसपर अबतक 65.81 मिलियन व्यूज आ गए है और ये इन दिनों बढ़ रहा है. गाने के डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है.
यूजर्स बोले- बहुत ही बढ़िया गीत है
सॉन्ग पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, इनके आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो करोड़ों लोगों के दिलो में बसते हैं. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही बढ़िया गीत है. एक यूजर ने लिखा, विजय चौहान ने ये गाना लिखकर कमाल कर दिया. पवन भैया ने अपनी मधुर आवाज देकर बेमिसाल कर दिया. एक यूजर ने लिखा, क्या सुंदर गीत है इस गीत की सुंदरता का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा, आपका नया सावन गीत कब आएगा. एक यूजर ने लिखा, भैया आप मेरे सुपरस्टार है. एक यूजर ने लिखा, ये सॉन्ग सुनकर मजा आ गया.
यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav Bolbam Song: शिव भक्ति में डूबे खेसारी लाल यादव, धूम मचा रहा ये सावन गीत, बार-बार VIDEO देख रहे लोग