Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपने गानों और फिल्मों से ज्यादा एक तेजतर्रार बयान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने महाराष्ट्र में मराठी भाषा के दबाव को लेकर बेहद बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.
“मुझे मराठी नहीं आती, तो क्या मार दोगे?”
पवन सिंह ने ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान साफ शब्दों में कहा, “मुझे मराठी नहीं आती है. मेरा बंगाल में जन्म हुआ, मुझे बांग्ला तक नहीं आती है. मुझे लगता है कि मैं बांग्ला भी नहीं सीख पाऊंगा, इसलिए नहीं बोलता हूं. मुझे हिंदी बोलने का हक है. जो महाराष्ट्र में रहते हैं, वहां काम करते हैं तो मराठी आनी ही चाहिए ये तो कोई बात नहीं हुई. ये तो अहंकार और घमंड वाली बात है. मैं काम करने मुंबई जाऊंगा, ज्यादा से ज्यादा ये लोग क्या करेंगे, जान से मार देंगे? मरने से डर नहीं लगता है. ऐसे मामले में अगर आदमी मारा जाएगा तो शहीद हो जाएगा. मराठी नहीं आती है, नहीं बोलता हूं, चाहे मुझे जान से मार दो.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान
पवन सिंह का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस उनकी बेबाकी और स्पष्टता की तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हजारों लोग इस क्लिप को शेयर कर रहे हैं और इसे “भाषा की आजादी की आवाज” कह रहे हैं.
फैंस ने किया समर्थन
कई यूजर्स ने कहा कि “हमें ऐसे ही कलाकार चाहिए जो बिना डरे सच बोलें.” वहीं कुछ ने लिखा, “भोजपुरी स्टार्स हमेशा से बोल्ड रहे हैं, लेकिन पवन सिंह ने तो दिल जीत लिया.”
यह भी पढ़े: Bhojpuri: हर दिन नई लड़की के साथ अफेयर पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे नाम से जुड़ी हर…’